झुंझुनूं के एक गांव की लड़की याशिका बसेरा, पिता चाहते थे टीचर बने, बेटी ने बॉलीवुड पहुंच किया दिलों पर राज

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में आपको ऐसी कई कहानियां मिल जाएंगी जहां युवा अपने सपनों को हकीकत में बदलने में दिन-रात एक कर रहे हैं। ऐसी ही एक लड़की है याशिका बसेरा जो झुंझुनूं जिले के एक छोटे से गांव सोनासर में, जो आज बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम बन गई है।

बॉलीवुड में एक्ट्रेस याशिका बसेरा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, याशिका की शेखावाटी में बचपन से लेकर मुम्बई पहुंचने की यात्रा आसान नहीं रही, आइए जानते हैं कैसा रहा याशिका का सफर।

सीकर जिले में बीता याशिका की बचपन

याशिका बसेरा का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक गांव सोनासर में 21 नवम्बर 1992 को हुआ जिनके पिता का नाम दरिया सिंह और माता सजना देवी है। याशिका के पिता शिक्षक हैं। याशिका ने शुरूआती पढ़ाई सीकर के नीमकाथाना से पूरी की। याशिका के परिवार में उनकी एक बहन पिंकी बसेरा व भाई रवि बसेरा है जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं।

पिता चाहते थे बेटी को टीचर बनाना

याशिका बताती है कि उनके पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद टीचर बने जिसके लिए उनका बीएसटीसी कोर्स में भी एडमिशन करवाया गया। याशिका ने झुंझुनूं के जेबी शाह कॉलेज से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।

झुंझुनूं से मुम्बई तक का सफर…पर कैसे?

याशिका अपनी यात्रा के शुरूआती दिनों को याद करते हुए बताती है कि उनका बीएसटीसी के दौरान जयपुर में थियेटर की ओर रूझान बढ़ गया जिसके बाद वह कई नाटकों में अभिनय करने लगी।

थियेटर करने के दौरान ही मुम्बई जाने का सपना संजोया और घरवालों से बात की जिसके बाद याशिका 2014 में मुम्बई पहुंच गई और काम की तलाश करने लगी।

कई राजस्थानी फिल्मों व गानों में किया अभिनय

याशिका बसेरा बॉलीवुड में जाने से पहले कई शॉर्ट फिल्मों, एलबम व प्रिंट शूट में काम कर चुकी है। इसके अलावा वह कई राजस्थानी फिल्मों व गानों में भी अपनी छाप छोड़ चुकी है। याशिका ने 2011 में राजस्थानी फिल्म ‘कैया जाऊं सासरिए’ और ‘मेरा क्या कसूर’ से डेब्यू किया।

धारावाहिकों में भी मिला काम का मौका

याशिका ने डीडी नेशनल के धारावाहिक ‘बंधन कच्चे धागों का’, ‘बातें कुछ अनकही सी’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया। इसके अलावा टीवी शो ‘जय जय बजरंग बली’ में भी वह अभिनय कर चुकी है।

संजय ​लीला भंसाली के साथ करना चाहती हैं काम

याशिका अपने आगे के प्रोजेक्ट को लेकर बताती है कि आने वाले दिनों में उनके तीन गाने आएंगे। वहीं अपने ड्रीम प्लान को लेकर वह बताती है कि बॉलीवुड में वह संजय ​लीला भंसाली के निर्देशन में काम करना चाहती हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि