झुंझुनू के संकटमोचक बने उद्यमी कैलाश हाकिम, कर्मभूमि से जन्मभूमि लौटे और मदद कर पेश की मिशाल

ग्रामीणों की मदद के लिए सूरत के प्रवासी उद्यमियों ने बढ़ाया हाथ, 153 सिलेंडर व मेडिकल उपकरण भिजवाए : झुंझुनू/राजस्थान : कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर देशभर में मचे हाहाकार के बाद देर-सवेर सरकारी इंतजाम हुए। वहीं इस विपदा में सामाजिक संस्थाओं से लेकर कई प्रवासी उद्यमियों ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया। इसी कड़ी में जिले के लोगों की मदद के लिए सूरत के प्रवासी उद्यमियों ने मोर्चा संभाला है।

सूरत में रहने वाले कई प्रवासी उद्यमी अन्य संगठनों की मदद से अब अपने गांव राहत की सामग्री भेज रहे हैं। इसी कड़ी में उद्यमी कैलाश हाकिम ने जिलावासियों के लिए शनिवार को ऑक्सीजन के 153 सिलेंडर व मेडिकल उपकरण भिजवाए। उन्होंने गांव मलसीसर में 20 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के लिए मेडिकल संसाधन भी भिजवाए जिनमें 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें शामिल है। राहत सामग्री गांव पहुंचने पर सांसद नरेंद्र कुमार ने ट्रक चालक का तिलक लगाकर स्वागत किया।

वहीं कैलाश हाकिम ने बताया कि 103 सिलेंडर झुंझुनूं, 20 सिलेंडर मलसीसर तथा 30 सिलेंडर नवलगढ़ भिजवाए जाएंगे। उन्होंने आगे जोड़ा कि ऑक्सीजन के लिए चार ट्रक नियमित 150 सिलेंडरों की सप्लाई झुंझुनूं करेंगे। हाकिम ने बताया कि उन्होंने गांव वालों की मदद के लिए ‘कर्मभूमि से जन्मभूमि की ओर आओ गांव चले अभियान’ शुरू किया है जिसके तहत वह राहत सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं ।

मलसीसर में 18 मई से शुरू होगा आइसोलेशन वार्ड: वहीं मलसीसर एवं आसपास के ग्रामीणों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए जल्द ही करीब 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड शुरू किया जाएगा। सूरत के प्रवासी उद्यमियों की मदद से शनिवार को दो ट्रक सामान मलसीसर सीएचसी पहुंचा जहां ग्रामीणों ने सामान लेकर आए लोगों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

आइसोलेशन वार्ड के लिए आई सामग्री में 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन, 100 लीटर सैनिटाइजर, 50 ऑक्सीजन फ्लोमिटर सहित अन्य जरूरी समान शामिल है.

30 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे नवलगढ़: इसके साथ ही शनिवार को नवलगढ़ अस्पताल प्रशासन को नवलगढ़ नागरिक समिति, कैलाश हाकिम, राधे-राधे ग्रुप सूरत सहित अन्य संगठनों की ओर से भेजे गए 30 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले। राहत सामग्री में मास्क, सैनेटाइजर सहित कई सामान शामिल है।

इस दौरान नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने कैलाश हाकिम सहित संगठन के अन्य सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। विधायक ने कहा है कि नवलगढ़ क्षेत्र में रोगियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। गौरतलब है कि झुंझुनू जिले के गांवों में मदद के लिए लगातार प्रवासी उद्दमी एवं संगठन प्रशासन के सहयोग से मदद पहुंचा रहे हैं जिनमें उद्यमी कैलाश हाकिम, अग्रवाल विकास ट्रस्ट, राधे राधे ग्रुप सूरत के अलावा कई संगठन शामिल है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि