झुंझुनू के छोरी छोरा का जबरदस्त कमाल, जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल किया जिले का नाम रोशन

पटियाला में हो रहे 60th इंटर स्टेट एथलीट चैंपियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ी जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। 60वे इंटर स्टेट एथलीट चैंपियनशिप में हैमर थ्रो के खेल में झुंझुनू के नीरज बलौदा और मंजू बाला ने पदक जीता है। शनिवार को हुए मुकाबले में झुंझुनू जिले के झारोड़ा कलां निवासी नीरज बलौदा ने सिल्वर मेडल जीता और वही पिलानी के लडुंदा गांव की मंजू बाला ने गोल्ड मेडल जीता है।

मंजू बाला की बात करे तो वह पिलानी के लडूंदा गांव की रहने वाली है। हैमर थ्रो के मुकाबले में उन्होंने 61.08 मीटर का थ्रो किया और इसी के साथ उन्होंने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया।

कॉमनवेल्थ गेम्स पर नजर

अब मंजू बाला का सपना है कि वे कॉमनवेल्थ गेम में भारत का नेतृत्व करें और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते। वही आपको बताएं तो इस वक्त मंजू बाला चीन में होने वाले एशियन चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है। वह जयपुर में खेल को लेकर तैयारियां कर रही हैं।

एशियाई खेलों ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है 

मंजू बाला की बात करें तो साल 2014 में एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रोंज मेडल मेडल जीता था। वही उनके कोच व पति रमेश मान ने बताएं कि साल 2021 अप्रैल में श्रीगंगानगर में आयोजित हुए खेलों में मंजू बाला ने 64.88 मीटर का थ्रो किया था। मंजू बाला इस वक्त इनकम टैक्स में ऑफिसर हैं।

चोट से उभकर जीता मेडल

वही नीरज बलौदा की बात करें तो उन्होंने पटियाला में आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में हैमर थ्रो करके सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 60.28 मीटर का थ्रो किया। वही आपको बताएं तो पिछले कुछ दिन पहले ही नीरज बलौदा चोट से उभरकर कर वापस लौटे हैं। ऐसे में उनका इतना शानदार प्रदर्शन करके मेडल जीतना तारीफ ए काबिल है।

नेशनल रिकॉर्ड है नीरज के नाम

नीरज बलौदा की बात करें तो उनके नाम और नेशनल रिकॉर्ड भी है। नीरज बलौदा ने हैमर थ्रो में 70.73 मीटर थ्रो करके नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनके पिता सेना से रिटायर्ड सुरेश बलौदा हमेशा अपने बेटे को खेल में अच्छा करने के लिए प्रेरणा देते हैं।

एक दजर्न से ज्यादा गोल्ड और सिल्वर

नीरज बलौदा के कोच ने बताया कि साउथ एशियन गेम्स साल 2016 में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था। वही नीरज एशियन एथलीट चैंपियनशिप में अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। वही नीरज के नाम नेशनल स्तर पर एक दर्जन से ज्यादा गोल्ड और सिल्वर मेडल है। इस वक्त नीरज नेवी में सुविधा पद पर कार्यरत हैं और उनकी दिल्ली में पोस्टिंग है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि