मीनू प्रसाद ने शेखावाटी के नाम में लगा दिए चार चांद जीता मिसेज इंडिया अर्थ ग्लोबल 2021 का ताज

कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो, पर्वत भी ढेला सा दिखता है।
दुनिया को कर लिया मुठ्ठी में तो, विदेशों में हुनर बिकता है।

 मीनू प्रसाद असोलिया ने झुंझुनू के नाम में एक अध्याय और जोड़ दिया है। शेखावाटी के नाम में चार चांद लगाने वाली मीनू प्रसाद असोलिया पुत्री श्री राम किशन असोलिया का जन्म दिल्ली के एक उच्च शिक्षित परिवार में हुआ था। वार्ड नंबर 31, झुंझुनू में रहने वाले नितेश खन्ना पुत्र श्री प्यारेलाल खन्ना दोहा कतर की बड़ी कंपनी में बिजनेस इंटरप्रेनर है। फैशन डिजाइनर के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली मीनू प्रसाद की शादी सन 2015 में नितेश खन्ना से हो गई। अब मीनू प्रसाद झुंझुनू की मीनू प्रसाद खन्ना बन गई।

शादी के बाद में मीनू प्रसाद खन्ना अपने पति के साथ में दोहा कतर रहने लगी। लेकिन अपने कार्य को आज के युवा वर्ग तक पहुंचाने के लिए अपनी योजना को अंजाम तक पहुंचाने की सोची। उन्होंने अपना फैशन डिजाइनिंग का स्वयं का स्कूल चलाने के बारे में सोचा।

इसके बाद में वह मिलान, इटली, पेरिस अमेरिका तथा कनाडा आदि देशों में किसी बढ़िया स्कूल की तलाश में निकली, लेकिन कोई बढ़िया स्कूल नहीं मिलने के कारण वापस इटली आ गई। इटली की एक इंटरनेशनल कॉलेज The instituto di Moda burgo “जो फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है की 2017 में एक ब्रांच दोहा कतर में खोली।

वर्तमान समय में मीनू प्रसाद खन्ना इस कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर है। तथा यहां से फैशन डिजाइनिंग के अनेकों कोर्स, डिप्लोमा, डिग्री तथा मास्टर डिग्री करवाए जाते हैं। मैडम ने अनेकों फैशन डिजाइनिंग के बड़े प्लेटफार्म के कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिसमे मिलान फैशन वीक, पेरिस फैशन वीक प्रमुख हैं। मीनू प्रसाद खन्ना वर्तमान समय में दोहा कतर की पब्लिक फिगर है। दोहा कतर की हाई प्रोफाइल मैडम के रूप में जानी जाती है।

मिसेज इंडिया अर्थ ग्लोबल 2021


18 दिसंबर 2021 को ” मिसेज इंडिया अर्थ ग्लोबल पीजेंट ” 2021″ मीनू प्रसाद खन्ना को चुना गया है। इसके बाद में चारों तरफ से अनेकों सामाजिक संस्थाओं तथा एनजीओ की तरफ से ब्रांड एंबेसडर बनने की मैडम से गुहार की जा रही है। मीनू प्रसाद खन्ना ने अपने पति नितेश खन्ना तथा अपनी एक 3 साल की पुत्री के साथ में दोहा कतर में रहते हुए युवा वर्ग के लिए आगे बढ़ने का प्लेटफार्म तैयार कर रखा है।

 मीनू प्रसाद असोलिया का उद्देश्य: युवा वर्ग को बढ़ावा देने वाली मीनू प्रसाद खन्ना आज सबकी चहेती बन रही है। फैशन डिजाइन की बढ़ती मांग को देखते हुए हजारों युवा इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @K.m@ Official (@khanna6801)

******लेखक के विचार *******
खुद पढ़ी अब पढ़ा रही, युवा वर्ग की चहेती है।
भारतवर्ष की लाडो बेटी, बढ़ने का अवसर देती है।

Add Comment

   
    >