झुंझुनूं में IAS औऱ IPS अधिकारियों वाला गांव, एक ही परिवार के सभी सदस्य सरकारी अफसर

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की कुछ समय पहले टैग लाइन थी, ‘जाने क्या दिख जाए’ अब राजस्थान के संदर्भ में ये लाइन एकदम जचती है जहां आपको कहीं भी ऐतिहासिक छाप की झलक दिखाई दे सकती है।

झुंझुनूं जिले के नुंआ गांव में एक ऐसा परिवार है जहां हर व्यक्ति किसी ना किसी सिविल सेवा क्षेत्र के पद पर कार्यरत है। इस गांव में एक ऐसा परिवार है जिसके 3 सदस्य आईएएस, 1 आईपीएस, 5 आरएसएस अधिकारी व साथ ही भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हाल ही में इस गांव के जाकिर हुसैन आईएएस अधिकारी बने हैं। जाकिर हुसैन का पूरा परिवार सिविल क्षेत्र में देश को अपनी सेवाएं दे रहा है। परिवार की शुरुआत हुई हयात मोहम्मद खान से हयात मोहम्मद खान भारतीय सेना में कार्यरत थे। वे चाहते थे कि उनके बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करें और उन्हीं की राह पर चलें।

वह अपने बच्चों को हमेशा से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करते थे। वे चाहते थे कि बच्चे कामयाब होकर देश की सेवा करें। जिस तरीके से हयात मोहम्मद भारतीय सीमा में रहकर देश की सेवा कर रही थे, उसी तरीके से अपने बच्चों को भी कामयाबी के स्तर पर देखना चाहते थे।

इसलिए हयात मोहम्मद खान के पांच बेटों में से तीन बेटे आईएएस अफसर हैं, साथ ही उनका एक बेटा आईपीएस अफसर है और उनका एक बेटा शिक्षा विभाग से रिटायर है।

पूरा परिवार कर रहा है सिविल क्षेत्र में सेवा

वहीं अगर हम आपको परिवार के बारे में बताएं तो हयात मोहम्मद के बेटे लियाकत अली आईजी पद से रिटायर्ड हैं। वह पूर्व आईपीएस अधिकारी थे। लियाकत अली के बेटे शाइन अली खान आरएएस अफसर है। साथ ही शाहिद अली की पत्नी मोनिका डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ जेल है।

इसके अलावा हयात मोहम्मद खान के बेटे अशफाक हुसैन पहले आरएएस अफसर थे और अब आईएएस अफसर है। अशफाक हुसैन की बेटी फरहा खान इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) में कार्यरत है। फराह खान के पति कमर-उल-जमन चौधरी आईएएस अफसर है।

हयात मोहम्मद खान की बेटी अख्तर बानो के बेटे सलीम आरिफ आरएएस अफसर हैं। सलीम की पत्नी भी आरएएस अफसर है। वहीं अख्तर बानो के परिवार के जावेद भी आरएएस अफसर है और इस समय में अलवर में कार्यरत हैं।

हयात मोहम्मद खान के भाई अब्दुल समद के बेटे जाकिर अहमद भारतीय सेना में कर्नल पद पर कार्यरत हैं। साथ ही उनके बेटे शकीब और इशरात भी कर्नल पद पर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बड़े-बड़े पदों पर हैं पूरा परिवार

शाहीन अली खान की बात करें तो इस समय में वह नरेगा में एडिशन डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं। वहीं सलीम खान मदरसा बोर्ड में सेक्रेटरी है। उनकी पत्नी सना सिद्दीकी असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर है और सचिवालय में कार्यरत है।

ज़ाकिर हुसैन के प्रमोशन से खुश है परिवार

अब जाकिर हुसैन के प्रमोशन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। जाकिर हुसैन के परिवार में पहले से 10 व्यक्ति सिविल क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब ज़ाकिर भी आईएएस अफसर बन करके देश की सेवा करते रहेंगे।

उनकी पत्नी वसीम बानो कहती हैं कि वह बेहद खुश हैं और उनके पति के प्रमोशन की खुशी उनके साथ पूरे परिवार में पूरे गांव को है।साथ ही आईएएस अफसर जाकिर हुसैन के ससुर अख्तर हुसैन कहते हैं कि उन्हें गर्व है। राज्य में शायद ऐसा पहला मामला होगा जहां एक ही परिवार के दो भाई एक ही समय में आईएएस अफसर हैं। जैसा हमने आपको पहले बताया कि जाकिर के भाई अशफाक आईएएस अफसर है और इस समय में शिक्षा विभाग में कार्यरत है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि