गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा खुलासा,गजेंद्र शेखावत ने कहा-मुख्यमंत्री का साथ छोड़ दो

सियासी उठा – पटक के बीच गहलोत सरकार के राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुले मंच पर कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मुझे गहलोत का साथ छोड़ने को कहा था।

लेकिन मैंने कहा – अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जैसा कोई नहीं। राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के बाद सियासत में चर्चाएं तेज हो गई है। उदयपुरवाटी (Udaipurwati) के गुढा ढहर में रविवार को पंचायत भवन में शिलान्यास का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम के बीच गुढ़ा ने इस बात का खुलासा किया। गुढ़ा ने कहा, काम करने के लिए मैंने समाज के बड़े – बड़े नेताओं का साथ छोड़ दिया।

जब गहलोत सरकार संकट में थी, तब शेखावत ने मुझे गहलोत सरकार का साथ छोड़ने के लिए कहा था। आगे उन्होंने बताया कि शेखावत ने मुझसे कहा था कि मैं राजपूत समाज का आदमी हूं, मैं दिल्ली का केंद्र मंत्री हूं।

आप अशोक गहलोत को छोड़ दीजिये। मैंने कहा मैं जात – पात नहीं देखता मैं केवल काम देखता हुं। अशोक गहलोत जी जैसा कोई नहीं, नेता का काम देखना चाहिए न कि उसकी जाती।

आखिर मिल गया प्रिंस को न्याय ~ कांस्टेबल पिता ने जीती 1 साल बाद जंग, दोषी डॉक्टर्स पर हुई FIR

गुढ़ा के बयान पर उठ रहे है सवाल

गुढ़ा के इस बयान से सियासी हलकों में सवाल उठ रहे है। चर्चा हो रही है कि इतने समय से गुढ़ा ने इस बात का जिक्र क्यों नहीं किया? अब इस बात को सामने लाने का क्या मकसद है?

गुढ़ा के इस बयान को लोग अलग – अलग किस्सों से जोड़ रहे है। उनके इस बयान का वीडियो भी शेयर किया गया है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि