खबर का असर ~ शहीद स्मारक तोड़फोड़ मामले में 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ तहसील के घंडावा गांव में शहीद सत्यवीर जाखड़ स्मारक की जीप की टक्कर से चारदीवारी तोड़ने के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शहीदों के इस अपमान से सूरजगढ़ ही नहीं पूरे झुंझुनू जिले में रोष था ताकि ऐसी अप्रिय घटना दुबारा ना हो पाए।

पूर्व शहीद के परिजनों के परिजनों ने झलको झुंझुनू (Jhalko Jhunjhunu) की रिपोर्टर खुशबु जी से बात करते हुए बताया कि इस घटना से उनके परिवार को बहुत ज्यादा दुःख हुआ और शहीद की वीरांगना ने अपना दर्द बयां किया। रिपोर्टिंग के दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए हुई चिड़ावा डिप्टी सुरेश शर्मा ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।

यह भी पढे़ं : छोटे से गाँव की लड़की WTO में बनी लीगल अफेयर्स ऑफिसर, आलोचकों को दिया करारा जवाब जानें कैसे

पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी पूरा करते हुए इस मामले में अजय कोठारी, उत्तम व सोनू नाम के शक़्स को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिससे भविष्य में ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

Add Comment

   
    >