झुंझुनू के जाबांज़ सैनिक ने ढेर किये 3 आ’तंकवादी, खुद को लगी गो’लियां फिर भी किया डट के सामना

झुंझुनूं : शनिवार को पुलवामा (Pulwama) में आ’तंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान झुंझुनूं (Jhunjhunu) के एक वीर ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए तीन आ’तंकियों को ढेर कर दिया। इस हमले में जवान को दो गोलियां लगी है और उन्हें श्रीनगर (Srinagar) के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गरुड़ स्पेशल फोर्स (Garud Special Force) में स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया (Squadron-Leader-Sandeep-Jhajharia) के इस साहस के बलबूते ही आ’तंकी अपने मंसूबों में नाकामयाब रहे।

दरअसल, जवानों को यह सूचना मिली थी कि पुलवामा के नायरा गांव इलाके में आतं’की छुपे हुए है, तभी शनिवार को वहां कि सेना और पुलिस ने इस इलाके में सर्चिंग शुरु कर दी जिस दौरान एक घर में आ’तंकियों के होने का पता चला।

आ’तंकियों का पता चलने पर सबसे पहले वहां के स्थानीय नागरिकों को वहां से निकाला गया उसके बाद उन आ’तंकियों को घेरे में लिया गया। जिस दौरान आ’तंकियों ने भागने के लिए गो’ला बारी शुरु कर दी। इस ऑपरेशन में भड़ौंदा खुर्द निवासी स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया भी शामिल थे जिस कारण उन्हें गो’ली लग गई। उनके शरीर से दो गो’ली निकाली गई है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

गो’लियां लगी पर फिर भी आ’तंकियों को किया ढेर

इस मुठभेड़ के दौरान लीडर संदीप झाझड़िया को सीने और बाएं हाथ पर गो’लियां लगी है। सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि लीडर घायल होने के बावजूद भी आ’तंकवादियों पर तब तक गो’ली चलाते रहे, जब तक भाग रहे तीन आ’तंकियों को उन्होंने मार नहीं डाला। लेकिन जब तीनों आ’तंकियों को खत्म करने के बाद सेना बाकी आ’तंकियों को तलाश रही थी तब पीछे से आकर एक आतं’की ने गरुड़ सैनिकों पर फा’ यरिंग शुरु कर दी जिस कारण सेना के कॉर्पोरल आनंद और स्कवाड्रन लीडर संदीप को दो गो’ली लग गई।

स्कवाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया का परिवार

स्कवाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया का परिवार झुंझुनूं के रीको (RIICO) में रहता है। संदीप ने 7 साल पहले एयरफोर्स जॉइन किया था। उनके पिता रामसिंह झाझड़िया पूर्व सैनिक रह चुके है। संदीप की पत्नी हॉउस वाइफ है और उनके भाई विजय झाझड़िया जयपुर के डॉक्टर है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि