जोधपुर के जवान ने ड्यूटी पर खुद को मारी गोली, साथी बोले कई दिनों से तनाव में था

त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान के गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. जोधपुर जिले का रहने वाला यह जवान पहरमुरा सीमा चौकी पर अपने तीन साथियों के साथ तैनात था.

बताया जा रहा है कि 41 वर्षीय बाबूराम चौधरी की बांग्लादेश से सटी सीमा पर स्थित पहरमुरा सीमा चौकी पर ड्यूटी थी. गश्त से लौटने के बाद सुबह 5 बजे उसने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली। साथ में ड्यूटी कर रहे जवानों ने बताया कि वह कुछ दिनों से तनाव में दिखाई दे रहा था।

शव को पहुंचाया जाएगा जोधपुर

घटनाक्रम के मुताबिक गश्त से आने के बाद सभी जवान अपने काम में लग गए, अचानक उन्होंने गोली की आवाज सुनी और वह आवाज सुन भागे तो देखा कि बाबूराम ने अपने सिर में गोली मार ली है और वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है।

फिलहाल बीएसएफ ने खोवाई पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है और वहीं जवान के शव को जोधपुर लाने की तैयारी चल रही है।

गौरतलब है कि इस इलाके में ही एक दिन पहले नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के आतंकियों औऱ बीएसएफ के बीच झड़प हुई थी जिसमें बीएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान शहीद हो गए थे।

Add Comment

   
    >