“हम अपनी मर्जी से मर रहे हैं…किसी को परेशान मत करना” फेसबुक स्टेटस लगा पति-पत्नी ने लगा दी नहर में छलांग

“उन दोनों ने शादी करते समय जिन सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया था, मरते दम तक उसे निभाया…दोनों की देह से आत्मा निकलकर अनंत आकाश में एक साथ विलीन हुई जिसकी गवाही दोनों लाशों के हाथ से बंधी एक रस्सी देती है।

मामला जोधपुर जिले में बाप क्षेत्र का है जहां एक पति-पत्नी की जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौत की घोषणा कर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना उजागर तब हुई जब बीते बुधवार को पति-पत्नी के शव राजीव गांधी लिफ्ट नहर के पास घटोर में मिले जिन्हें पुलिस गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से तलाशा गया।

आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर डाला स्टेटस

घटनाक्रम के मुताबिक परिजनों ने बताया कि मांगीलाल अपनी पत्नी आशा को लेकर दिन में 12 बजे आऊ अस्पताल गया था। अस्पताल जाने के बाद वह दोनों शाम तक घर नहीं लौटे।

इसके बाद मांगीलाल ने सोशल मीडिया पर शाम करीब 5 बजे पत्नी आशा के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा कि,

 “हम दोनों अपनी मर्जी से मर रहे हैं। किसी को परेशान मत करना

जैसे ही उनकी फोटो के बारे में लोगों को पता चला तो परिजनों ने कई जगह उन्हें ढूंढने के प्रयास किए लेकिन उन्हें वह नहीं मिले। इसी दौरान नहर के पास दो जोड़ी जूते और एक मोटरसाइकिल खड़ी देखकर काफी लंबी छानबीन के बाद दोनों के शव लिफ्ट नहर में बने एक गड्‌ढे में उगी झाड़ियों में फंसे मिले।

4 माह पहले हुई थी शादी

बता दें कि मांगीलाल की शादी कानासर की रहने वाली आशा से चार माह पहले ही हुई थी। अस्पताल का कहकर घर से निकले मांगीलाल की बाइक आशा के घर से कुछ दूरी पर मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Add Comment

   
    >