बेटी को जन्म देते ही दुनिया को अलविदा कह चली एक मां – जाते जाते दे गई दो नेत्रहीनों को रोशनी

जोधपुर : शास्त्री नगर निवासी एक मां जो बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी एक झलक देखने को तरसती है। ऐसी ही एक मां ने अपनी बच्ची को जन्म तो दिया लेकिन उसे जी भर देख नहीं पाई। दरअसल, एक महिला की देर रात डिलीवरी हुई जिसमें उसने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन उस दौरान उसकी मौत हो गई। लेकिन उस महिला के परिवार ने हिम्मत नहीं हारी और उसकी आंखे दान कर दी। ताकि किसी की अंधेरी जिंदगी में फिर उजाला हो सके।

अनोखी शादी! दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने बैलगाड़ी पर बारात लेके निकला 

तब मां ने डॉक्टर से बच्चे को बचाने की गुजारिश की थी। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने 8 घंटे तक अपना बेस्ट दिया। लेकिन बच्चे के जन्म के बाद मां ने आखिरी बार बच्चे को चूमा और चेहरे पर एक मुस्कान लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। यह देख वहां खड़े डॉक्टरों (Doctors) के आंखों से भी आंसू निकल आए।

सोशल मीडिया फर्जी वीडियो और मैसेज हो रहे है वायरल

जहां दो परिवार अपनी बेटी को खोने के दुख से उभर नहीं पा रहे है वही, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस कठिन समय में इन परिवारों के दर्द पर नमक झिरक रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सुहानी की मृत्यु होने पर एक अलग तरीके से वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें मृतक सुहानी को उसकी बेटी को गले लगाते एवं चूमते हुए दिखाया जा रहा है। साथ इस बात का दावा किया जा रहा है कि सुहानी की शादी को 11 साल बाद उनको ये बेटी हुई। लेकिन गंभीर बिमारी होने के कारण मां या बच्चा में से किसी एक को बचाया जा सकता था तो मां ने बच्चे को बचाने के लिए कहा, और बच्चे को जन्म देते ही सदा के लिए अपनी आंखे मूंद ली।

फैक्ट चैक करने पर दावा गलत निकला

दरअसल, इतने दिनों से जो मैसेज और वीडियो वायरल किया जा रहा है वो एकदम गलत और फेक है। जब झलको इंडिया ने इस बात कि जांच की तो पता चला कि ये वीडियो फर्जी है। जिसे अलग – अलग तरीके से पेश किया जा रहा है। सुहानी के ससुर एनके जैन ने बताया कि सुहानी की शादी 4 साल पहले हुई थी, और उसे कोई बीमारी नहीं थी। सुहानी के ससुर का कहना है कि जो भी इस तरह की फर्जी खबरें वायरल कर रहा है उसके खिलाफ वो कार्यवाही करेंगे। हालांकि सुहानी के गुजरने के बाद उनकी आंखों को डोनेट करने वाली बात सच है।

Add Comment

   
    >