गालियों और गोलियों की बौछार की शौकीन राजस्थान की 19 साल की ‘लेडी डॉन’ की कहानी

करौली : 19 साल की एक लड़की जिसे गालियों और गोलियों का बहुत शौक है। खुद को ‘लेडी डॉन’ (Lady Don) बताने वाली रेखा मीना (Rekha Meena) टोडाभीम (TodaBheem) के नांगला लाट की रहने वाली है। तमंचे पर डिस्को से लेकर सिगरेट से धुएं के छल्ले बनाते हुए ये लड़की इतनी गंदी गालियां देती है कि सुनने वाले के कान फट जाए।

लेकिन राजस्थान के आपराधिक दुनिया में उभरी ‘लेडी डॉन’ अखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। पहली बार पुलिस के शिकंजे में आई मीना की हिस्ट्री जब पुलिस ने खंगाली तो कई चौंका देने वाली बाते सामने आई।

lady don rajasthan

बचपन में ही चल बसी रेखा की मां

रेखा मीना जब बच्ची थी तभी उसकी मां इस दुनिया को अलविदा कह चली थी। रेखा के पिता ने खेती कर परिवार का पालन – पोषण किया। लेकिन स्कूली पढ़ाई करते – करते रेखा कब गैंगवार में शामिल हो गई ये उसके पिता को भी पता नहीं चला।

यह भी देखें!! अनोखी शादी! दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने बैलगाड़ी पर बारात लेके निकला,घुंघरू की आवाज पर धमाल

रेखा का दबदबा कुछ ऐसा है कि जब रेखा सोशल मीडिया पर लाइव आती है तो सामने वाला गैंग चुप रहने में ही अपनी भलाई समझता है। करौली के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लेडी डॉन मीना का नाम जानते है।

rekha meena lady don

रेखा के तमंचे डिस्को की दुनिया है दिवानी

रेखा लड़ाई – झगड़े ही नहीं बल्कि फेसबुक और यू – ट्यूब पर भी आगे है। तमंचे पर डिस्को कर रील्स बनाने वाली रेखा की वीडियो शेयर करने में उनके फैन्स पल भर की देरी नहीं करते। सोशल मीडिया पर नामी लेडी डॉन रेखा का युवाओं में भी कम क्रेज नहीं है।

इतना ही नहीं गोलियो से खेलने वाली रेखा को राइडिंग का भी बहुत शौक है। वह खुद अपने जयपुर से लेकर गोवा तक घूमने की रील्स डालती रहती है।

बदमाशों को भी रखती है खौफ में

लेडी डॉन रेखा जो कहती है वो करती भी है। सोशल मीडिया पर लाइव गाली – गलौज करने वाली रेखा बदमाशों की बोलती बंद करने में पीछे नहीं रहती। इतना ही नहीं रेखा ने तो करौली में धोखे से गैंगवार करने वाले बदमाशों को लड़ने तक की धमकी दे डाली।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि