नन्ही सी बच्ची अलिजे के करोड़ों लोग हुए फैन, अपनी मासूम गायकी से जीता पूरे जमाने का दिल

कोटा : आजकल जहां बच्चे तीन साल की उम्र में ठीक तरह से बोल भी नहीं पाते वहां एक तीन साल की बच्ची ने गाना गाकर कोरोड़ो लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। दरअसल, कोटा की रहने वाली तीन साल की छोटी बच्ची अलिजे ने गाना गाकर जमाने को अपना फैन बना लिया है।

अलिजे के पहले गाने को ही इंस्टा पर करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस बच्ची की मासूम तोतली आवाज पर लोग अपना दिल हार चुके है। यहां तक की कई बॉलीवुड के स्टार भी अलिजे की आवाज पर रील बना चुके है।

मामा के लिखे गाने पर गाया गाना

अलिजे ने जो गाना गाया है वो उनके मामा ने लिखा था। कोटा में ही उनका एक स्टूडियो है। मामा सलमान इलाही ने ‘मेरा दिल पहाड़ो में खो गया है…..’ गाना लिखा था। सलमान ने इस गाने पर अपने स्टूडियो में अलिजे से ये गाना गवाया और इसे इंस्टा पर भी शेयर किया है। जिसके बाद करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है।

अलिजे को मिल रहे एड एजेंसियों से ऑफर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by alizeh (@alizehmusic)

अलिजे के पिता इरफान मोहम्मद बैंक में काम करते है और उनकी मां अफरोज रिजवी स्कूल में टीचर है। उनके माता – पिता का कहना है कि अलिजे अभी नर्सरी में पढ़ रही है। और साथ के साथ म्यूजिक भी सीख रही है। और जल्द ही वो कई सॉन्ग में भी नजर आएंगी। अलिजे की मां का कहना है उन्हें एड एजेंसियों के भी ऑफर आ रहे है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि