प्रताप सिंह ने किया कोटपूतली का नाम रोशन, 20 हजार फीट ऊंची माउंट यूनाम चोटी पर फहराया तिरंगा

राजस्थान में कोटपूतली के सरूण्ड गांव के रहने वाले युवा पर्वतारोही प्रताप सिंह तंवर ने हाल में आजादी के दिन एक नया मुकाम हासिल किया है। प्रताप सिंह ने बीते 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की 20 हजार फीट ऊंची माउंट यूनाम चोटी पर तिरंगा फहराया।

बता दें कि पर्वतारोही प्रताप कोटपूतली व आसपास के क्षेत्र से पहले एकमात्र ऐसे पर्वतारोही है जिन्होंने यह सफलता हासिल की है। यूनाम चोटी पर फतह करने के बाद जब प्रताप सिंह गांव पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। कोटपूतली पहुंचने पर बीते सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

राज्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रताप की उपलब्धि ने हर क्षेत्रवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। क्षेत्र के हर युवा व छात्र को उनकी सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रताप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अमरसिंह तंवर व माता उमराव कंवर को दिया जो हर पल उनके साथ खड़े रहे और उनका मनोबल बढ़ाया।

मौसम खराब होने के बावजूद नहीं मानी हार

प्रताप ने बताया कि शुरूआती चढ़ाई में मौसम काफी खराब था लेकिन इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारकर लगातार आगे बढ़ते चले गए। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही सपना था कि 15 अगस्त को चोटी पर तिरंगा लहराना है।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रताप लेह-लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट स्टॉक कांगड़ी, उत्तराखण्ड की केदारकाण्ठ, मनाली की पतलसू पर भी तिरंगा फहरा चुके हैं। आने वाले समय में साउथ अफ्रीका की कीलीमिंजारो व यूरोप की अलबु्रस पहाड़ी को फतह करने की योजना बना रहे हैं।

Add Comment

   
    >