विरोध का अनोखा तरीका, लग्‍जरी कार के मालिक ने गधे से खिंचवाई कार, बैंडबाजों के साथ पहुंचा शोरूम

राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों पर हाल में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जहां एक गधा लग्जरी कार फोर्ड एंडेवर को सड़क पर खींच रहा है। जिस-जिस सड़क से यह गधा कार को लेकर गुजरा वहां देखने वालों का हुजूम उमड़ गया।

दरअसल पूरा माजरा यह है कि कार की कंपनी से नाराज मालिक ने कंपनी के खिलाफ विरोध करने का एक नायाब तरीका आजमाते हुए कार को गधे से बांधकर खिंचवाया औऱ शोरूम ले जाकर खड़ी कर दी। वहीं गाड़ी और गधे के अलावा कार के साथ बैंडबाजे का इंतजाम भी किया हुआ था। हालांकि बाद में कार कंपनी ने कार मालिक के घर वापस पहुंचा दी।

कंपनी की सेवाओं से नाराज कार मालिक

जयपुर के मालवीय नगर के इंडस्ट्रीज एरिया में रहने वाले अर्जुन मीणा इस कार के मालिक हैं जिनका आरोप है कि कार खरीदने के कुछ ही बाद इसमें शिकायत आने लगी और गाड़ी का गियर बॉक्स खराब हो गया।

मीणा ने आगे आरोप लगाया कि वह गियर बॉक्स बदलने को लेकर कंपनी में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं अर्जुन आगे कहते हैं कि वह कंपनी के खिलाफ अपनी विरोध दर्ज करने के लिए लगातार 7 दिन तक ऐसा ही करेंगे।

Add Comment

   
    >