स्कर्ट पहनी लड़कियों को देख बांधने लगता जूते का फीता, मोबाइल जमीन पर रख बनाता था गंदे वीडियो

राजस्थान की राजधानी जयपुर में  महिला निर्भया स्क्वॉड ने बीते सोमवार आमेर महल में एक सिरफिरे युवक को महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाते हुए दबोचा। युवक पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाली देशी और विदेशी महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाता था।

जूते की डोरी बांधते हुए धरा गया….

घटनाक्रम के मुताबिक आमेर महल में निर्भया स्क्वॉड की नजर एक युवक पर पड़ी जो नीचे बैठकर जूतों की डोरी बांध रहा था, हालांकि ऐसा करना सामान्य है लेकिन स्क्वॉड को उस वक्त शक हुआ जब युवक बार-बार जूतों की डोरी खोलकर फिर बांध रहा था।

मोबाइल उल्टा रखकर बना रहा था वीडियो

निर्भया स्क्वॉड पुलिस कॉन्स्टेबल प्रेमलता ने उसके अजीब व्यवहार पर नजर बनाई तो पता चला कि युवक हर बार जूते की डोरी बांधते समय अपने फोन का कैमरा चालू करके जमीन पर रख देता था जिसके बाद पास से फ्रॉक या स्कर्ट पहने गुजरने वाली लड़की के अंडरगारमेंट्स की रिकॉर्डिंग करता था।

इस पूरे मामले पर एडिश्नल कमिश्नर राहुल प्रकाश का कहना है कि आरोपी की पहचान सुरेश कुमार यादव के रूप में की गई है जो सीकर जिले के गोपालपुरा गांव का रहने वाला है। सुरेश फाइनेंस का काम करता है। आरोपी शादीशुदा है औऱ दो बच्चों का पिता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक स्कर्ट पहने खड़ी युवतियों के आसपास घूमता और उनके पास जाकर जूते की डोरी बांधने का नाटक कर मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करता था।

वहीं पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि युवक मॉल में, चाट की दुकानों पर लड़कियों के और बसों में कई जगह वीडियो बनाता था। वहीं एडिश्नल डीसीपी  सुनीता मीणा ने बताया कि युवक के मोबाइल में कई आपत्तिजनक क्लिपिंग्स भी मिली है। मीणा ने आगे कहा कि आरोपी ने खुद के देखने के लिए ही वीडियो बनाने की बात कबूली है लेकिन आरोपी से वीडियो बेचने के संबंध में पूछताछ आगे जारी है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि