मिस इंडिया 2019 सुमन राव ने गुलाबी नगरी में कराया फोटोशूट, राजस्थान से है खास रिश्ता

मिस नवी मुंबई से मिस इंडिया तक के मुकाम पर पहुंचने वाली मिस इंडिया 2019 सुमन राव हाल में गुलाबी नगरी जयपुर पहुंची जहां उन्होंने पिंकसिटी की खूबसूरती का भरपूर आनंद लिया। सुमन इस दौरान जयपुर के आमेर किले की ऐतिहासिक रंगत का भी आनंद लिया।

सुमन को देखकर उनके आस-पास फैंस का जमावड़ा लग गया जिसके बाद कुछ फैंस के साथ उन्होंने फोटो सेशन भी करवाया। सुमन ने अपनी जयपुर यात्रा के दौरान राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

आपको बता दें कि सुमन जयपुर में इन दिनों एक फोटोशूट के लिए आई हुई हैं। इस दौरान उनके आगामी प्रोजेक्ट पर उनके साथ नामचीन फैशन फोटोग्राफर प्रवीण भट्ट काम कर रहे हैं। सुमन राव इसलिए भी खास है क्योंकि वह राजस्थान से मिस इंडिया का खिताब हासिल करने वाली पहली महिला है।

सुमन का राजस्थान से है बेहद ख़ास रिश्ता

22 साल की उम्र में मिस इंडिया के मुकाम पर पहुंचने वाली सुमन राजसमंद जिले में आमेट क्षेत्र के छोटे-से गांव आईडाणा से आती हैं। सुमन की परवरिश राजस्थान में नहीं हुई लेकिन उनका यहां की मरूभूमि से खासा लगाव है।

हालांकि सुमन का परिवार 1999 से ही मुंबई में रह रहा है और उनके पिता रतनसिंह एक ज्वैलरी व्यवसायी हैं। बता दें कि मिस इंडिया बनने से डेढ़ साल पहले सुमन मिस नवी मुंबई भी रह चुकी हैं जहां वह 500 महिलाओं की प्रतियोगिता में शामिल थी।

सुमन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर परिवार के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा उन्हें सोशल वर्क करना पसंद है। वहीं सुमन अपने मिस इंडिया तक के सफर के बारे में कहती है कि बचपन में मेरा ऐसा कोई सपना नहीं था लेकिन मानुषी छिल्लर को मिस इंडिया बनते देख मुझे प्रेरणा मिली और मैंने उसी दिन से मिस इंडिया बनने की ठान ली।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि