देश की 50 ब्यूटी गर्ल्स में राजस्थान की ब्यूटी सलोनी ने ढाया कहर, जीता ‘मिस इंडिया’ का ख़िताब

हिम्मत बिन कीमत नहीं,
कीमत बिना न काज।
वहीं पंजा चील के,
वहीं पंजा बाज।

दोस्तों नमस्कार।

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू करवा रहा हूं। जिसकी हाइट 5 फुट 3 इंच होने के कारण लोगों के लिए मजाक बन चुकी थी। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और मिस इंडिया का खिताब जीतकर लोगों को मजाक का जवाब दिया। इंडियन बॉलीवुड क्राउन कंपटीशन में नागौर की सलोनी ने मिस इंडिया का खिताब जीतकर अपना ही नहीं पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।

पूरे देश भर से आई हुई पचास सुंदरियों ने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें नागौर की सलोनी ने यह खिताब अपने नाम कर लिया। नागौर जिले के मेड़ता की रहने वाली सलोनी ने इससे पहले यूट्यूब डांस कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया था तथा उसमें भी वह विनर रही थी।

सलोनी के पिता रामस्वरूप खेती का काम करते हैं। तथा माता आशा देवी ग्रहणी है, एक सामान्य गरीब परिवार में रहने वाली सलोनी की हाइट कम होने के कारण वह सबके लिए मजाक का पात्र बनी हुई थी। लेकिन सलोनी को बचपन से ही फैशन का शौक था। और वह अपने लक्ष्य के लिए बिल्कुल कटिबद्ध थी। सलोनी ने नेशनल राउंड, ट्रेडिशनल राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड, सवाल-जवाब राउंड, में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी। अंतिम इंट्रोडक्शन राउंड तथा सवाल-जवाब राउंड में देशभर से आई हुई युवतियों ने अंग्रेजी में जवाब दिया, लेकिन सलोनी ने अपनी मातृभाषा में जवाब देकर सबको चौका दिया और विजय श्री हासिल की।

सलोनी ने बताया कि अपनी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए। विजेता बनने पर 20% किस्मत काम करती है जबकि 80% हार्ड वर्क काम आता है। उसने बताया कि हार्ड वर्क के बिना किस्मत काम नहीं करती है। सफल होने का दूसरा कारण उसने अपने परिवार का सपोर्ट बताया। बिना परिवार के सपोर्ट के कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता।

एलके सिंघानिया स्कूल गोटन से अपनी शुरुआती पढ़ाई करने वाली सलोनी ने अजमेर से ग्रेजुएशन किया। इक्कीस साल की सलोनी इन दिनों जयपुर में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है। सिंघानिया स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि सलोनी मॉडलिंग में और कंपीटीशन में भाग लेने के बाद में भी पढ़ाई से दूर नहीं हुई है। वह पढ़ाई में अपना पूरा फोकस रखती है, तथा सलोनी अन्य गतिविधियों में भी रुचि रखती है। आज सलोनी जिस मुकाम पर पहुंची है उसमें फैशन शामिल है।

इंडियन बॉलीवुड क्रॉउन कंपटीशन मैं मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सलोनी अपने गांव मीरा नगरी मेड़ता पहुंचने पर ग्राम वासियों ने उनका जमकर स्वागत किया। वही सलोनी ने डीजे पर जमकर डांस किया।

अपने विचार।
*************
सुंदर सरल स्वभाव हो,
और मन में अच्छे विचार।
सफलता कदम चूमेगी,
खुद को रखो तैयार।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि