परबतसर का पशु मेला है पूरे विश्व में प्रसिद्ध, यहां मिलते हैं 5 लाख तक के बैल

राजस्थान मेलों और उत्सवों का इलाका है जहां सालभर कई तरह के मेले भरते हैं जिनमें अलग-अलग इलाकों की मान्यताओं और लोकदेवताओं के आधार पर मेलों का आयोजन होता है। आज हम आपको नागौर में तेजाजी के विश्व प्रसिद्ध परबतसर पशु मेले के बारे में बताएंगे जहां पशुओं के करतब देखने देशभर से लोग आते हैं।

देश के कोने-कोने से आते हैं व्यापारी

परबतसर पशु मेले में देशभर से व्यापारी आते हैं, वहीं कुछ लोग घरेलू पशुओं को लेने भी आते हैं। मेले में पहुंचे एक व्यापारी बताते हैं कि नागौरी बैल यहीं पर पैदा होते हैं और दूसरी जगह ऐसे पशु पैदा नहीं होते हैं। इन पशुओं की कद काठी, लंबाई-चौड़ाई, ऊंचाई और सुंदरता देखते ही बनती है।

वहीं एक अन्य व्यापारी कहते हैं कि हम यहां से पशु खरीदकर उन्हें पालते हैं फिर अगली बार मेले में फिर बेच देते हैं। मेले में ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के व्यापारी आते हैं और यहां से पशु ले जाते हैं और बेचकर भी जाते हैं।

इसके अलावा मेलों को लेकर वर्तमान में व्यापारियों का उत्साह भी कम होता जा रहा है जिसके कई कारण हैं, अब पशुओं से हुई आमदनी से गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि