राजस्थान का जाबांज़ बेटा मनोहर सिंह सिसोदिया हुए शहीद, कल राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि

राजस्थान के एक और लाल ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, नागौर जिले के डेगाना के अलवास गांव का जाबांज़ मनोहर सिंह सिसोदिया (Mahohar Singh Sisodiya) पुत्र श्री ओंकारसिंह जी देश सेवा के लिए शहीद हो गए।

5 साल पहले ही जांबाज़ मनोहर सिंह सिसोदिया जी इंडियन आर्मी की 3 ग्रेनेडियर में भर्ती हुए थे और वर्तमान में 39 राष्ट्रीय राइफल (National Rifles) में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में तैनात थे। पंजाब (Punjab) के जालंधर सेना अस्पताल (Jalandhar Army Hospital) में मनोहर सिंह का ट्रीटमेंट चल रहा था और मिली जानकारी के अनुसार कल राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी।

nagaur manohar singh sisodiya

डेगाना (Degana) विधायक विजयपाल मिर्धा ने ट्विटर के माध्यम से जताया दुःख :

झलको राजस्थान (Jhalko Rajasthan) शहीद को शत शत नमन करता है और ईश्वर शोक में डूबे उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें। हमें उन पर गर्व है।जय हिंद !

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि