इस कुंड में स्नान से धूल जाते है पाप, 1 रुपए में मिलता है मोहर लगा हुआ प्रमाण पत्र

आज हम आपको कहानी बताएंगे प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) के बांसवाड़ा (Banswada) में स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर (Gautam Eshwar Mahadev) की। गौतमेश्वर महादेव मंदिर की मान्यता है कि यहां स्थित कुंड में नहाने से सभी पाप धुल (Kund Jha Nahane se Paap Dhul Jate h) जाते हैं। साथ ही साथ इस मंदिर में कुंड में नहाने के बाद मंदिर कमेटी पाप मिटाने का सर्टिफिकेट (Certificate) भी देती है।

आदिवासी लोगो का है हरिद्वार

प्रतापगढ़ जिले के बांसवाड़ा में अरनोद तहसील के अंदर मौजूद गौतमेश्वर महादेव मंदिर को दागड का हरिद्वार कहते हैं। लोग कहते हैं कि यह आदिवासी लोगों (Tribal People) का हरिद्वार था। इस मंदिर में ऊपर से झरना बहता है। बारिश के समय हरियाली से हरी-भरी वादियों से मंदिर की रौनक बढ़ जाती है। सुंदर नजारे के साथ-साथ इस मंदिर में पाप मिटाने वाला कुंड (Kund)  भी मौजूद है।

Gautameshwar Mahadev

गौतम ऋषि से जुड़े है तार

गौतमेश्वर महादेव मंदिर में मोक्षदायिनी कुंड है जिसे मंदाकिनी कुंड (Mandakini Kund) के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि यहां स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट (Mandir Trust ) आपको प्रमाण पत्र भी देता है। इतिहास की बात करें तो बताया जाता हैं कि सप्त ऋषियों (Sapta Rishis)  ने से एक गौतम ऋषि (Gautam Rishi) पर एक गाय हत्या (Cow Slaughter) का कलंक लगा था। जिसके बाद गौतम ऋषि ने यहीं आकर स्नान किया और अपना पाप मिटाया था। तब से लोगों को विश्वास बढ़ गया कि मंदाकिनी कुंड में नहाने से पाप मिट जाते हैं।

कचहरी से मिलता है प्रमाण पत्र

गौतमेश्वर महादेव मंदिर में आदिवासियों द्वारा बनी हुई कचहरी (Court) आज भी मौजूद है। कचहरी से ही आपको ऑफिशियल छपा हुआ और मोहर लगा हुआ पाप मुक्ति का प्रमाण पत्र मिलता है। यह देश में एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां से पाप मुक्ति का प्रमाण पत्र लोगों को दिया जाता है। साथ ही साथ इस मंदिर को आदिवासी लोगों का हरिद्वार (Haridwar) भी कहते थे।

mandakini kund gautameshwar mahdev

1 रुपये का मिलता है सर्टिफिकेट

इस मंदिर में राजस्थान (Rajasthan),मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ,गुजरात (Gujrat), महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत देशभर के कोने-कोने से लोग आते हैं। लाखों लोग मंदाकिनी कुंड में पाप धोने वाली डुबकी लगाते हैं। कुछ लोग इस कुंड से पानी को घर भी ले जाते हैं। साथ ही बात करें प्रमाण पत्र की तो 1 रुपया में यहां पर मिटाने का मांग पत्र दिया जाता है। वही 10 रुपये दोष निवारण के लिए जाते हैं।

Add Comment

   
    >