Beawar News: ब्यावर में सड़क हादसे ने मचाई राजस्थान में तबाही, धू-धू कर जिंदा जले लोग!

Rajasthan News: राजस्थान में हुई एक भयानक वारदात ने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में तगड़ा इजाफा कर दिया है। गुरुवार की रात प्रदेश के जयपुर-उदयपुर नेशनल हाईवे पर मौजूदा ब्यावर (Beawar Hadsa) में भयानक हादसा हुआ। वाहनों की आपसी भिड़ंत के बाद ट्रेलर और टैंकर दोनों वाहन आग की लपटों के शिकार हो गए और धू-धू कर जलने लगे। इस घटना में तकरीबन 3 लोग जिंदा जल गए तकरीबन आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए। 3 वाहनों में एक ऑयल से भरा टैंकर भी था। आग के भीषण रूप को देखकर हर कोई दंग (Beawar News) रह गया। तकरीबन 5 किलोमीटर दूर तक इन धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।

Rajasthan News:

आग ने चंद मिनटों में भयावह रूप ले लिया, आग ने हाईवे के किनारे पर मौजूद दुकानें भी पकड़ ली और चारों और त्राहि-त्राहि मचा दी। ऑयल एवं हवा के संपर्क में आने से आग की पलटें मिसीपुरा क्षेत्र में फैल गई। इलाके की करीब एक दर्जन दुकानें इस हादसे की शिकार बनीं। यही नहीं धमाके की वजह से कई मकानों की दीवारें गिर पड़ी और घरों में दरारें आ गईं। बाइक से लेकर मकान सब आग लगने के चलते तबाह हो गए। तकरीबन आधा दर्जन वाहन जलकर खाक हो गए।

Beawar Hadsa

इस भीषण (Rajasthan News) हादसे से लोग बुरी तरह घबरा गए, उन्होंने आनन-फानन में पूरा इलाका खाली किया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन तथा दमकर वाहन घटनास्तल पर पहुंचे। काफी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल वाहन के कई चक्कर लगने से शहर में लगातार सायरन Beawar News की आवाजें गूंजती रहीं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई घंटों तक लगातार प्रयास करने के बाद आग पर नियंत्रण किया। जयपुर-उदयपुर हाईवे पर इस हादसे के कारण जाम भी लग गया। कई घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे। आग बुझने के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया।

राजस्थान के इस शहर में सबसे ज्यादा हैं टैंक- पाक के तबाह किए टैंक भी हैं मौजूद

 

 

Add Comment

   
    >