राजस्थान की इन 5 भूतिया जगहों की कहानी सुन दांतों तले अंगुली चबा लेंगे

Rajasthan Top 5 Haunted Places: राजस्थान अपने पर्यटन को लेकर देश और दुनिया में खूब मशहूर है। इसके साथ ही राजस्थान अपनी भूतिया जगहों के लिए भी खूब विख्यात है। इसी क्रम में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन जगहोंं के बारे में जानेंगे, जिन्हें हॉन्टेड प्लेस कहा जाता है।  चलिए बिना देरी किए इन जगहों से रूबरू होते हैं…

भानगढ़ किला- अलवर- Bhangarh ka Qila Alwar

Bhangarh Fort

अलवर में मौजूद भानगढ़ किला देश में सबसे डरावनी जगह के रूप में जानी जाती है। यहां सूर्यास्त से पहले ही पर्यटकों को (Rajasthan Top 5 Haunted Places) बाहर कर दिया जाता है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यहां से चूड़ियों के खनखने और चिल्लाने की आवाजें आती हैं।

कुलधरा गांव- अलवर- Kuldhara Village

kuldhara village jaisalmer

इसी क्रम में कुलधरा गांव भी भूतिया जगह के रूप में जानी जाता है। पिछले 170 सालों से यह जगह सुनसान पड़ी है। यहां लोगों को अकेले जाने में डर लगता है। ऐसा माना जाता है कि यहां के लोगों ने एक शैतान दीवान से अपनी बेटियों को बचाने के लिए यह जगह खाली कर दी गई है। खबरों के अनुसार, दिल्ली की पैरानॉर्मल एजेंसी ने कुलधरा गांव में एक बॉक्स इन्स्टॉल किया, जिसमें अजीबोगरीब आवाजें रिकॉर्ड की गई है।

नाहरगढ़ किला- Nahar Garh Qila 

nahargarh qila in raj

जयपुर का नाहरगढ़ किला भी भूतिया किले के रूप में विख्यात है। ऐसा माना जाता है कि इस किले में भी हंसने और चिल्लाने की आवाजें गूंजती है।

चित्तौड़गढ़- Rana Kumbha Palace

Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा पैलेस भी डरावी जगह बताई जाती है। ऐसा माना जाता है कि यह वही जगह हैं जहां पद्मावती ने अपनी रानियों के साथ मिलकर जौहर किया था। महिलाओं के चिल्लाने की आवाजें लोग आज भी सुनने का दावा करते हैं।

अजमेर-उदयपुर हाईवे Ajmer-Udaipur Highway

Amritsar-Jamnagar Expressway

अजमेर-उदयपुर का खूनी हाईवे के रूप में भी जाना जाता है। अत्यधिक रात में लोगों ने यहां अजीबोगरीब एक्टिविटी महसूस की है। लोग कहते हैं कि यहां एक औरत लाल जोड़े में घूमती नजर आती है।

नोट- झलको मीडिया इस तरह की कहानियों को सत्य साबित नहीं करता, उपरोक्त जानकारी अनुसंधान के आधार पर केवल सामान्य जानकारी के लिए लिखी गई है। हमारा उद्देश्य झूठ, तंत्र-मंत्र अथवा अंधविश्वास  को बढ़ावा देना कतई नहीं है। पाठकों से अनुरोध है इस आर्टिकल को सत्यापन की मुहर न समझें।

सावधान! इस गांव में लोग गलती से भी नहीं करते ये काम, 700 साल पहले एक विधवा ने दिया था श्राप!

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि