पुनर्जन्म की यह कहानी आपको कर देगी हैरान, 4 साल की बच्ची के चौंकाने वाले तथ्य, देखें सच्चाई ?

जयपुर : आपने कभी न कभी पुनर्जन्म की कहानियां तो सुनी ही होंगी। लेकिन उन पर भरोसा करना न करना आप पर निर्भर करता है। लेकिन किसी के मानने न मानने से कुछ बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसी ही एक पुनर्जन्म की कहानी राजस्थान (Rajsamand) के राजसमंद (Rajsamand) से आई है, जहां एक 4 साल की बच्ची ने अपने पुनर्जन्म को लेकर जो दावे किए है वो हैरान कर देने वाले है।

इस 4 साल की मासूम बच्ची ने अपने पिछले जन्म और मृत्यु की पूरी घटना बयान की है। इतना ही नहीं पिछले जन्म में मां रही महिला का फोटो देखकर ये बच्ची रोने लगी। इस बच्ची का बयान सुनकर इसके मां – बाप से लेकर रिश्तेदार और गांव वालों तक सब हैरान है।

अपने भाई से की मिलने की जिद

यह घटना नाथद्वारा से सटे गांव परावल की है, जहां रतनसिंह चूंडावत की 5 बेटियां है। वह एक होटल में काम करते है। पिछले एक साल से उनकी चार साल की सबसे छोटी बेटी किंजल अपने भाई से मिलने की जिद कर रही थी। पहले तो उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया, लेकिन दो महीने पहले जब एक बार मां दुर्गा ने किंजल से अपने पापा को बुलाने को कहा तो किंजल ने कहा ”पापा तो पिपलांत्री गांव में है”

पिपलांत्री वही गांव है, जहां ऊषा नाम की एक महिला की जलने से मौत हो गई थी। जिस घर में किंजल का जन्म हुआ है वो पिपलांत्री गांव से करीब 30 किलोमीटर दूर है।

किंजल ने बताया हैरान करने वाला सच

किंजल ने अपने घरवालों को बताया कि वो पिछले जन्म में वही ऊषा थी जिसकी जलने से मौत हो गई थी। किंजल ने बताया कि आग से जलने पर उसे एंबुलेंस से ले जाया गया। उसने बताया कि मेरे पापा ट्रक चलाते थे। किंजल कई दिनों से अपने भाई और मां से मिलने की जिद पर अड़ी थी।

वहीं, बच्ची के माता – पिता को उसकी यह हालत देखकर लगता था कि उसे कोई बीमारी है। इसी आशंका में उसके माता – पिता ने उसे कई मंदिर और अस्पतालों में दिखाया लेकिन सब ने एक ही जवाब दिया और वो था की बच्ची नॉर्मल है।

सच निकली किंजल की बातें

किंजल के घरवालों ने जब इस मामले में खोजबीन की तो 30 किलोमीटर दूर उसके बताए एक गांव में 32 वर्षीय महिला की मौत और पारिवारिक स्थितियां वैसी ही सामने आई जैसी किंजल ने बताई थी। किंजल के परिवार वालों ने बताया कि जब किंजल को उस गांव में लेकर गए तो किंजल ने सभी गांव वालों और अपने रिश्तेदारों के साथ खूब आराम से बात की।

इस मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताए

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि