20000 पदों पर रीट 2022 की नई भर्ती, 14-15 मई को आयोजित की जाएगी परीक्षा CM ने की घोषणा

REET 2021 परीक्षा के पदों की संख्या 31000 से 50000 करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे युवाओं की मांग का मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से रीट 2022 परीक्षा से जुड़ी घोषणा कर दी है, CM ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि

“वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

इसके साथ ही पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।”

आज OTS में प्रशिक्षु RAS ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन REET भर्ती की मांग #REET_के_पद_बढाकर_50000_करो को लेकर पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है जिसमे उन्होंने कहा कि “मैं चाहता हूं कमियां दूर हो, अभी भी काफी अभ्यर्थी कई धरने होते हैं. लेकिन जो काम संभव न हो, उनके लिए धरना ठीक नहीं. अब कहते हैं कि REET के पद 50 हजार कर दो, अब बताओ यह कैसे हो सकता है” और “RAS वाले कह दे कि पद 1500 की जगह 3000 कर दो तो कैसे कर दें”

Add Comment

   
    >