सचिन पायलट रीट के पद 31000 से बढ़ाकर 50000 करने के समर्थन में आए, गहलोत को लिखी चिट्ठी

राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है, अब इस मांग के सपोर्ट में पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट भी समर्थन में उतर आये है। पायलट ने धरने पर बैठे अभ्य​र्थियों की मांग मुखर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को चिट्ठी लिखी है और चिट्टी में उन्होंने रीट-2021 में पदों की संख्या 31 हजार की जगह 50 हजार करने की मांग की है जिससे बेरोजगारी के इस युग में अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर उनके भविष्य को एक नई दिशा मिल सके।

जैसा कि आपको विदित है बहुत समय से बेरोजगार अपनी इस मांग को लेकर #REET_के_पद_31000_से_बढ़ाकर_50000 को ट्विटर पर हैश टैग चला रखा है और वो राजस्थान सरकार अपनी इस मांग को लेकर बार बार में जोर डाल रहे है लेकिन सरकार की तरफ से स्पष्ट जवाब ना मिलने की वजह से अभ्यर्थी धरने देकर इस आंदोलन को चला रखा है।

सचिन पायलट ने अपनी चिट्टी में लिखा कि :

 

इसके अलावा 25 और विधायक भी इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को चिट्ठी लिखी है और अभ्य​र्थियों को रहत देने की मांग की है –

बेरोजगारों का शहीद स्मारक पर आंदोलन जारी है और अब तो सचिन पायलट ने खुद आकर बेरोजगारों के लिए नई आशा की किरण का काम किया है और अब देखना लाजमी होगा कि सरकार का रीट अभ्य​र्थियों की इस मांग पर क्या एक्शन होता है ? और यह भी देखना दिलचस्प होगा कि रीट 2021 कि कट ऑफ (REET Cut Off 2021) 31000 के लिए जारी होगी या 50000 पदों के अनुसार होती है ? REET RESULT CHECK 

इस पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि