झुंझुनू की मुक्ता राव ने आरएएस (RAS) भर्ती परीक्षा 2018 में टॉप कर लहराया परचम, परिणाम जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित आरएएस (RAS) भर्ती परीक्षा 2018 के इंटरव्यू का परिणाम जारी कर दिया है और इस बार झुंझुनू जिले ने फिर से मारी बाज़ी। आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप कर सफलता का परचम लहरा दिया है। आज रात को ही विभाग द्वारा परिणाम जारी किया गया, वैसे देखा जाये तो RPSC द्वारा UNLOCK (अनलॉक) के बाद सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है।

राजस्थान में पहला स्थान पर झुंझुनू की मुक्त राव और दूसरे स्थान पर टोंक के मनमोहन शर्मा व तीसरे स्थान पर जयपुर की शिवाक्ष खांडल ने बाज़ी मारी। झुंझुनू से मुक्ता राव के साथ साथ चौथे स्थान पर निखिल कुमार ने सफलता हासिल की, इस तरह झुंझुनू जिले से 2, टोंक से 2, जयपुर से 3, अलवर से 1, जालौर से 1 और नागौर से 1 होनहार ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

आरएएस (RAS) भर्ती परीक्षा 2018 के टॉप 10 जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की ;

(1) झुंझुनूं जिले की मुक्ता राव प्रथम
(2) टोंक से मनमोहन शर्मा द्वितीय
(3) जयपुर से शिवाक्षी खांडल
(4) झुंझुनूं के निखिल कुमार
(5) जयपुर से वर्षा शर्मा
(6) जयपुर से यशवंत मीणा
(7) अलवर से रवि कुमार गोयल
(8) जालोर से बीनू देवल
(9) टोंक से विकास प्रजापत
(10) नागौर से सिद्धार्थ सांदू

आरएएस (RAS) भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। RPSC विभाग ने कुल 1051 पदों के लिए इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमे नॉन टीएसपी क्षेत्र (NON TSP) के 1014 और टीएसपी क्षेत्र (TSP के 37 पद विभाग द्वारा बांटे गए थे।

RPSC ने वेबसाइट TSP और NON TSP के हिसाब से अलग-अलग अभ्यर्थियों के रोल नंबर वाइज मेरिट क्रमांक व कैटेगरी के अनुसार परिणाम जारी किये है। आयोग ने 4 अभियर्थियों के रिजल्ट कोर्ट के आदेश अनुसार रोक रखा है।

पूरा परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करो : Check Result Here

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि