राजस्थान की एकमात्र दलित महिला सरपंच नोरती देवी जिसने पूरी संसद को हिला दिया, जानें कैसे

नरेगा की मजदूर थी,
अनपढ़ ठेठ देहाती।
मजदूरों का कानून बनवाया,
ना खाती ना खिलाती।

दोस्तों नमस्कार।

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू करवा रहा हूं। जिसने महिलाओं के हक के लिए विधानसभा और संसद तक अपनी आवाज बुलंद करके लड़ना, बोलना और पढ़ना सिखाया। महिलाओं की उचित मजदूरी हेतु कानून बनवाया।

मजदूरी कानून।
**************
दीप से बात करते हुए हरमाड़ा की पूर्व सरपंच नोरती देवी ने अपनी आप बीती कहानी उनके सामने रखते हुए कहा कि अब मेरी उम्र 76 साल है। मैं जब नरेगा में काम करने जाती थी,तोऔरतों को तीन रू मिलते थे।और आदमी को ₹7 मजदूरी मिलती थी। वह अपने सात रु शाम को दारु में उड़ा देता था। बच्चों के पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी औरत पर आ जाती थी।

मैंने सबसे पहले इस मजदूरी वाली आवाज को उठाकर दिल्ली तक पहुंचाया। दिल्ली में पूरे भारतवर्ष से आई हुई महिलाओं की आवाज को सही पाया गया। छः महीने की कार्रवाई के बाद औरत को भी आदमी के बराबर का दर्जा दिया गया और उसकी बकाया राशि एकमुश्त दी गई। इस प्रकार पूर्व सरपंच ने अपने बुलंद हौसलों की आवाज को पूरे नारी जगत के लिए वरदान साबित किया।

पढ़ाई करना जरूरी।
******************
नोरती देवी के सामने अनपढ़ होना बहुत बड़ा अभिशाप बन गया था उनको न तो पढ़ना लिखना आता था और न सो तक गिनती आती थी।तोउन्होंने पढ़ने का निश्चय किया और चार औरतों के साथ में पढ़ाई की। उसके बाद में गांव गांव जाकर महिलाओं के ग्रुप बनाना और उनकी समस्याओं को डायरी में लिखना और फिर महीने के आखिरी में उन सब समस्याओं का मीटिंग में निराकरण करना उनका रोजमर्रा का काम हो गया।

सती प्रथा का विरोध।
*******************
उनका कहना है कि देवराला में रूप कंवर को उनके पति के देहांत के बाद में जबरदस्ती पकड़कर जलाकर मारा गया। वह बहुत चीखी चिल्लाई थी,लेकिन किसीने भी उसकी सहायता नहीं की थी। यह पीड़ा मेरे अंदर तक घर कर गई, और जयपुर में एक बहुत बड़ा आंदोलन किया। उसके बाद में सती प्रथा पर रोक कानून बनाया गया और आज तक लागू है।उसके बाद में जो सती माता के नाम से मेले लगते थे वह मेले लगने भी बंद हो गए।

बाल विवाह पर रोक।
*******************
भंवरी भटेरी बलात्कार कांड के दोषियों को सजा दिलवाकर बाल विवाह पर रोक लगवाने का कानून हम महिलाओं ने ही करवाया था। जिसमें भी मेरी भागीदारी थी। बाल विवाह बंद के समर्थन में पूरे राजस्थान की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया था।

सरपंच बनने का ख्याल कैसे आया।
******************************
उन्होंने बताया कि 2010 के पंचायती राज चुनाव की तारीख निश्चित हो चुकी थी। सब ने अपनी अपनी मंडलिया बनाना शुरू कर दिया था। उस समय गांव के प्रबुद्ध जनों ने मुझको मेरे नरेगा के कार्य से पकड़ कर लाए और कहां कि आपको बिना किसी संसाधन के चुनाव प्रचार करना है। आप को चुनाव लड़ना है।

सबने चुनाव में लाखों रुपए प्रचार में, शराब में, रोकड़ बांटने में,खर्च किए लेकिन मैंने बिना एक पैसा खर्च किए चुनाव में उतरी और चुनाव जीती।नोरती देवी कहती है कि चुनाव जीतने के बाद में मैंने गांव में जो काम साठ साल में नहीं हुआ था। वह मैंने पांच साल में किया। नौ लाख रू में सेवा केंद्र स्थापित किया।

नारी शिक्षा पर जोर दिया।
**********************
उन्होंने बताया कि सरपंच होने के नाते मैंने घर घर जाकर लड़कियों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य किया। यदि स्कूल में नहीं भेजोगे तो मैं आपका राशन का कोटा बंद करवा दूंगी, और आने वाली नई योजनाओं का लाभ भीनहीं मिलने दूंगी। इस प्रकार लड़कियों की शिक्षा में बढ़ावा दिलवाने का काम मेरे कार्यकाल में शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि मैंने मेरे कार्यकाल के अंदर तीस सड़कों का निर्माण करवाया, जो दो फुट की ऊंचाई पर तीस फुट चौड़ी बनाई गई। बिजली का पावर हाउस लगाया गया। पूरे गांव में सड़क बनवाई गई। गांव में कब्जे की तीन करोड़ की जमीन को छुड़वाया।

अन्य।
*******
ईमानदार और समाज सेविका होने के नाते नोरती देवी ने पद छोड़ने से पहले साढ़े तेरह लाख रुपए का कैश पंचायत में छोड़ा था जबकि चार लाख के घाटे पर पद ग्रहण किया था। जो अपने आप में एक मिसाल है। नोरती देवी ने अपने सरपंच कार्यकाल में एक रू का भी गबन नहीं होने दिया। गबन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। और गरीब लोगों को उनका हक दिलवाने में कभी पीछे नहीं रही।और अनपढ़ से साक्षर और कंप्यूटर में भी पारंगत बनी।

अपने विचार।
*************
हिम्मत बिना कीमत नहीं,
कीमत बिना ना काज,
वोही पंजा चील के,
और वोही पंजा बाज।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि