सीकर की शूटर ख्वाहिश शर्मा जिन्होंने 14 साल की उम्र में जीते सात गोल्ड मेडल

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर की रहने वाली 14 वर्षीय ख्वाहिश शर्मा ने हाल में पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में आयोजित प्रेसिडेंट्स कप एयर वेपन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।

जॉयदीप कर्माकर शूटिंग अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त ख्वाहिश शर्मा शूटिंग में जबरदस्त प्रतिभा की धनी है। ख्वाहिश ने हाल में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में व्यक्तिगत तौर पर पीप साइट महिला, पीप दृष्टि जूनियर महिला, पीप दृष्टि युवा महिला, पीप दृष्टि उपयुवा महिला और 3 पदक टीम के साथ जीते हैं।

224 एथलीटों की थी प्रतियोगिता

पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन और बंगाल शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से आयोजित इस शूटिंग चैंपियनशिप में प्रथम रनर-अप नॉर्थ कलकत्ता राइफल क्लब रहा तो वहीं हावड़ा राइफल क्लब को दूसरे रनर-अप के स्थान पर संतोष करना पड़ा।

ख्वाहिश अपनी जीत का सेहरा कोच मोनोजित कर्मकार के सिर बांधते हुए कहती है कि उनके कोच ने खेल को लेकर कई तरह के डर को दूर किया और मैच के दौरान सकारात्मकता रहने को लेकर हौसला भी दिया।

Add Comment

   
    >