राजस्थान के प्रसिद्ध हास्य कलाकार बनवारी लाल गोस्वामी बन्नू के जीवन की कहानी उन्हीं की जुबानी

मस्ती भरी बातें कर लेते,
अगर यारों के साथ।
नहीं खोलना पड़ता दिल आज,
इन औजारों के साथ।

दोस्तों नमस्कार।

दोस्तों आज मैं आपको ऐसी शख्सियत से रूबरू करवा रहा हूं। जिन्होंने लोगों को अपना दर्द छुपा कर भी हंसाने का प्रयास किया है। बन्नू उर्फ बनवारी लाल गोस्वामी (Banwari Lal Goswami) का जन्म राजस्थान में सीकर (Sikar) जिले के लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) तहसील के एक छोटे से गांव झाड़ौदा (Jhadoda) में हुआ था।

आर्थिक स्थिति से बहुत कमजोर परिवार में जन्म लेने वाले बन्नू के पिताजी ड्राइवरी का काम करते थे। तथा माता जी ग्रहणी थी। बन्नू (Bannu) का पालन पोषण अधिकतर ननिहाल में हुआ था।

नौकरी : 
*********

बनवारी लाल को 12वीं क्लास तक ननिहाल वालों ने पढ़ा दिया तथा अब उनके घर संभालने की पारी चालू हो गई थी। उनके पापा ने पास में बुला करके कहा बेटा अब आप जानो और यह परिवार जाने। उनके छोटे भाई और एक बहन तथा माता और पिता जी समेत कुल 5 सदस्यों का परिवार था।

बन्नू ने अब झुंझुनू के एक पेट्रोल पंप पर 10 वर्ष तक नौकरी की तथा परिवार की माली हालत में कुछ सुधार किया। अपने पारिवारिक दायित्वों को निभाया। दस वर्ष बाद में अपने रिश्तेदार के यहां आरटीओ ऑफिस में बनवारी लाल ने नौकरी करनी शुरू कर दी। और हंसी खुशी परिवार चलने लग गया। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। 1 दिन उनकी माताजी ने बनवारीलाल को अपने पास में बुलाया और घर के दायित्वों के बारे में समझा कर अपनी बीमारी के बारे में बता दिया।

उनकी माताजी को ब्रेस्ट कैंसर था। और 2015 में वह अनंत में विलीन हो गई। अपनी माताजी से विशेष प्यार करने वाले बनवारी इस हादसे को सहन नहीं कर सके और लगभग टूट से गए थे। लेकिन हिम्मत नहीं हारी। और दो हजार अट्ठारह में अपनी कॉमेडी का एक यूट्यूब चैनल बनाया।

जाट और सेठ।
*************

हंसी मजाक करना और अपनी मंडली में मस्त रहने वाले बनवारी लाल का छोटा भाई रवि भी विदेश से आ गया। लेकिन उनके गांव का ही भांजा पंकज सोनी बनवारी लाल का सही पार्टनर साबित हुआ और एक दिन ” जाट और सेठ “का एक वीडियो बनाया। वह वीडियो बहुत वायरल हुआ। बीबीबी बिंदास गोस्वामी नाम के यूट्यूब चैनल पर उनके साढे तीन लाख फॉलोवर्स है।

कॉमेडी में हाय बिननी हाय बिननी करने वाले बनवारीलाल गोस्वामी शादीशुदा है। उनके मुख्य वीडियो निम्न प्रकार है,,,,, सटोरिया, बन्नू का पेचा, पून पागल, अनुतो सौदों भाग– 1, अनूतो सौदों भाग– 2, जंवाई का लाड्डू, जबान का खिलाड़ी, कोड़ी के बदले हाथी, डेड स्याना, फूफा जी फिर से नाराज, कुंवारा बनवारी और भयंकर कुंवारा।

आय तथा अन्य।
**************

बनवारी लाल गोस्वामी की महीने की मजदूरी लगभग डेढ़ लाख रुपए के आसपास हो जाती है। किसी वीडियो के कम या ज्यादा चलने के कारण ऊपर नीचे भी हो सकती है। लेकिन लगभग 4000 से ₹5000 प्रतिदिन इनकी मजदूरी होती है।

अपने विचार।
**†********
हंस बोलकर प्यार से रहो,
कुछ साथ नहीं जायेगा।
पल का भरोसा नहीं है,
सब यहीं पर रह जाएगा।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

Add Comment

   
    >