फेरों से पहले पेशाब का बहाना बनाकर दूल्हा हुआ फ़रार, अजीबोगरीब घटना सब दूल्हे को ढूंढ़ते रह गए

राजस्थान के सीकर जिले में इन दिनों एक शादी की चर्चा हर किसी की जुबां पर है, गांव में लोग गली-चौराहों पर इस शादी की बतकही कर रहे हैं और तरह-तरह की कहानियां सुना रहे हैं।

मामला तारपुरा गांव की डाबर जोहड़ी ढ़ाणी का है जहां दो दिन पहले शादी करने आया एक दूल्हा वरमाला की रस्म के बाद पेशाब करने उठा और मंडप से गायब हो गया।

दूल्हे के इस तरह फेरों से पहले फरार होने के बाद दुल्हन के भाई की 2 दिन बाद होने वाली शादी पर भी काले बादल मंडराने लगे और वो भी रद्द हो गई। घटना के बाद दुल्हन व उसके परिजनों का आरोप है कि दूल्हे के पिता ने अचानक मांगे गया दहेज नहीं देने पर दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर निकल गए।

वहीं दुल्हन ने पुलिस के सामने यह भी आरोप लगाया है कि भगौड़ा दूल्हा अब उसके भाई की होने वाली दुल्हन के साथ फेरे लेने जा रहा है जिस पर दुल्हन के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।

आखिर पूरा माजरा क्या है?

मामला यह है कि तारपुरा गांव में सुरजाराम जांगिड़ की बेटी सुभिता की शादी बुगाला गांव के अजय जांगिड़ से 3 जुलाई को होनी तय हुई जो बारात लेकर तारपुरा आया था और सुभिता के भाई पंकज की शादी 5 जुलाई को झुंझुनूं की बजावा निवासी कंचन से तय हुई। वहीं कंचन के 2 भाईयों की शादी बुगाला में तय हुई। यह सारे रिश्ते आटा साटा प्रथा के तहत किए गए।

वरमाला की रस्म के बाद बिगड़ी बात

दूल्हा बारात लेकर तारपुरा गांव पहुंचा जिसके कुछ देर बाद दूल्हा व उसका पिता लड़की के पिता सुरजाराम को साइड में लेकर गए और नगदी रुपयों के साथ मोटरसाइकिल की मांग कर दी।

सुभिता के पिता ने ऐसे अचानक मांगे गए दहेज को देने में असर्मथता जाहिर की जिसके बाद लड़के के परिजन बिफर गए और गाली गलौच पर उतारू हो गए।

फेरों से पहले दूल्हा गया पेशाब करने और….!

शादी से पहले इस गरमागरम माहौल में फेरों की रस्म बाकी थी कि अचानक दूल्हा पेशाब करने का बोलकर मंडप से चला गया, दुल्हन, पंडित और परिजन इंतजार करते रहे लेकिन दूल्हा नहीं लौटा।

बताया जा रहा है कि फेरों से पहले पेशाब करने का बहाना बनाकर दूल्हा निकल गया और घर के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।

पुलिस तक पहुंचा मामला

घटना के तूल पकड़ने के बाद दुल्हन सुभीता अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची जहां पूरा मामला पुलिस को बताया। हालांकि अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने शुरूआत में दो परिवारों का आपसी मामला बताते हुए एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की जिसके बाद परिजनों ने विरोध किया।

भाई की होने वाली दुल्हन से अब भगौड़ा दूल्हा करेगा शादी !

आटा-साटा के तहत सुभिता के भाई पंकज की शादी उसके 2 दिन बाद होनी थी लेकिन सुभिता की शादी रद्द होने के बाद अब उसके भाई की शादी भी रद्द हो गई। वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि अब फरार दूल्हा उसके भाई की होने वाली दुल्हन से ही शादी करने जा रहा है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि