शेखावाटी के लिए खुशखबरी, हर्ष पर्वत की सड़क का काम इस सप्ताह से शुरू, 6 करोड़ आएगी लागत

सीकर जिले में हर्ष पर्वत की सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस हफ्ते से काम शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मालूम हो कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के काम को स्वीकृति नहीं मिलने से यह प्रोजेक्ट पिछले साढ़े तीन साल से अधर में लटका हुआ था। वहीं यहां सड़क नहीं होने से बीते 2 सालों में डेढ दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं।

अब पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण के लिए 5.48 करोड़ रूपए के इस प्रोजेक्ट के लिए दो महीने का टारगेट रखा है। इसके अलावा पर्वत पर प्रोटेक्शन वॉल भी बनाई जाएगी।

वसुंधरा सरकार के समय से अटकी हुई है फाइल

आपको बता दें कि 2015 में तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने हर्ष पर्वत की सड़क बनाने की स्वीकृति जारी की थी जिसके बाद साढ़े पांच करोड़ रुपए भी आवंटित हुए थे। इसके बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर बात अटक गई और मामला ठंडे बस्ते चला गया। अब वर्तमान कांग्रेस सरकार ने 50 लाख रुपए डायवर्जन चार्ज शामिल कर इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है।

वन विभाग प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. डीएन पांडेय ने इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति जारी करते हुए कहा कि अगले एक साल तक काम पूरा कर लिया जाएगा। वन विभाग के मुताबिक अब सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए बीच में आ रहे कुछ पेड़ों को भी काटा जाएगा।

शेखावाटी के लोगों की आस्था का केंद्र है हर्ष

आपको बता दें कि हर्ष पर्वत पर 1100 साल पुराना हर्षनाथ भैरव व पंचमुखी प्रतिमा वाला शिव मंदिर है जो 3100 फीट ऊंचे पहाड़ पर बना हुआ है। शेखावाटी का एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल होने के कारण यहां मानसून में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी साल जनवरी के बाद से अब तक यहां हादसों में दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि