राजस्थान की प्रसिद्ध मामा भांजा की जोड़ी का जबरदस्त इंटरव्यू, पढ़ के आप हो जाओगे हंस के लोटपोट

उन जिगर के दीवानों को देखो, जो दुखी होने पर भी हंसाते हैं।
खुद का पेट भरे ना भरे, पर दूसरों को भरपेट खिलाते हैं।

दोस्तों नमस्कार।

दोस्तों आज मैं आपको ऐसे कॉमेडी स्टार से मिलवा रहा हूं। जिनकी कॉमेडी सुनकर आपके पेट में बल पड़ जाएगा। मामा भांजा के नाम से प्रसिद्ध सीकर (Sikar) जिले के कॉमेडी स्टार (Comedy Star), जिनके चर्चे आज पूरे राजस्थान (Rajasthan) में ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

महेंद्र से बात करते हुए मामा ने अपने बचपन की बातें साझा करते हुए बताया कि मैं 12वीं क्लास तक मजाक तो किया करता था, लेकिन इतना खुला नहीं था। लेकिन जैसे ही 12वीं के बाद में नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) में गया, वहां पर सब यार दोस्तों के साथ में खुलकर कॉमेडी कर ने लगा और उस में भाग लेने लगा।हंसी मजाक करना तो मेरे खू’न में ही है।

मामा भांजा की जोड़ी (mama bhanja ki jodi) हकीकत की जोड़ी है। मेरा पार्टनर मेरा असली भांजा है,और अभी अभी यह दिल्ली (Delhi) से कॉमेडी का कोर्स करके आया है। भांजा ने अपने बारे में बताया कि मैं दिल्ली से एक्टिंग का कोर्स कर के आया हूं और वहां पर मैंने मॉडलिंग भी किया है। लेकिन जैसे ही कोरोना का लॉकडाउन शुरू हुआ मैं घर पर आ गया।

भांजा ने बताया कि मैंने मामा को आकर कहा कि हम को एक कॉमेडी का चैनल खोलना चाहिए। मामा चिकित्सा विभाग (Medical Department) में नर्सिंग अफसर (कंपाउंडर) के पद पर सीकर में कार्यरत है। तब से मामा के साथ मिलकर कॉमेडी का चैनल खोला। और लोगों को हंसाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं ।और हंसाने में सफल भी हुए हैं।

मामा ने बताया कि ” भांजा की कुट्टी पजेडी है कांदा में।” यह न तो सही हिंदी बोल पाता है और न मारवाड़ी बोल पाता है। यह तो बीच में लटक रहा है।और कॉमेडी बीच में से ही निकल के आती है। तो मामा भांजा ने मिलकर चैनल बनाया और 4–5 वीडियो डालें जो बहुत अच्छे चले और लोगों का भरपूर प्यार मिला।

शुरू में आपको लोगों ने बहुत ताने मारे होंगे, के जवाब में मामा बताते हैं कि मैं Nursing प्रोफेशन से जुड़ा हुआ हूं, और एक कॉमेडियन कभी भी किसी के तानो की परवाह नहीं करता है। वह उसी लहजे में उसका जवाब दे देता है। मामा भांजा जोड़ी के प्रसिद्ध रील का डायलाग इस प्रकार है :

“मामा, आपको यह काम करना है तो सब को राजी रखना पड़ेगा। किस-किस को राजी रखूं। भैंस का दूध निकालता हूं तो यह पाडा टेढ़ा देखता है, क्या करूं।” इस प्रकार बोलने की स्टाइल से ही कॉमेडी का जन्म होता है।

इस आर्थिक युग के दौरान इस कॉमेडी से आप कितना कमा लेते हो, के जवाब में मामा कहते हैं कि मैं गवर्नमेंट जॉब में हूं, और जाति से माली हूं। एक किसान होने के नाते कृषि का काम, बागवानी सब कर लेता हूं। शौक के बारे में पूछने पर मामा कहते हैं कि मुझे खेल का और संगीत में काफी रुचि है। भांजा ने अपने बारे में बताया कि मुझे फैशन डिजाइनिंग, मॉडलिंग, कॉमेडी का बहुत शौक है और करता हूं।

एक ही परिवार से दो कॉमेडी स्टार निकलना बहुत ही गर्व की बात है। दोनों रियल में मामा भांजा है। और अपने हुनर से अपनी पीड़ा छुपा कर भी लोगों का हंसाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

अपने विचार।
************
हंसना हंसाना जिंदगी है मेरी, मोहब्बत मेरा पेसा है। प्यार का आदान प्रदान करो, फिर देखो जीवन कैसा है।

विद्याधर तेतरवाल, मोतीसर।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि