सीकर: दुनिया का वह स्थान जहां मिलता है हरेक को सुकून, है पूरे भारतवर्ष में मशहूर!

Sikar: खंडेला धाम मंदिर सीकर राजस्थान।
*******************************

चार धाम का तीर्थ यहां पर,
होटल और कचहरी भी।
सृष्टि का रचयिता यहां पर,
ग्रामीण और शहरी भी।

पूरे भारतवर्ष में ऐसा रमणीक स्थान नहीं।
*********************************
दोस्तों नमस्कार।
दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे स्थान पर लेकर चल रहा हूं जहां का सौंदर्य वातावरण और तीर्थ स्थानों का संगम अपने आप में अद्भुत है। पहाड़ियों के बीच में बसा ऐसा स्थान जहां पर पर्यटन और होटल का ऐसा संगम जिसको वहां घूमने वाला ही महसूस कर सकता है। उस स्थान के बारे में विस्तार पूर्वक मैं आपके साथ में पूरी वस्तुस्थिति को साझा कर रहा हूं।

स्थान का परिचय।
****************
सीकर (Sikar) जिले के खंडेला में भारत का पहला अविस्मरणीय तथा अद्भुत मंदिर के बारे में वहां के पुजारी जी ने महेंद्र से बात करते हुए उस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि यहां पर चार धाम के पूरे मंदिर तथा सभी देवी देवताओं के मंदिरों का अनोखा संगम है। पुजारी जी के बताया कि ऐसा मंदिर पूरे भारतवर्ष में कहीं भी नहीं है। यहां पर हनुमान जी की गदा विश्व की सबसे बड़ी और सुंदर गदा है।
पुजारी जी ने बताया खंडेलवाल वैश्य समाज के 72 गोत्र के 37 कुल देवियों के यहां पर मंदिर (sikar) है। रिद्धि और सिद्धि के साथ में गणेश जी विराजमान तथा शिव परिवार भी पूरा यहां पर बना हुआ है। इनके पास काल भैरव मंदिर, सरस्वती मंदिर तथा खंडेलवाल समाज के कुल गुरु की भी यहां पर मूर्ति स्थापित की हुई है। इसके अलावा चार धाम में से बद्रीनाथ धाम (Badrinath dham) का कंस्ट्रक्शन चालू है। तीन धाम यहां पर बनाने बाकी हैं।

बगीचा।
*********
उन्होंने बताया कि यहां पर बना हुआ बगीचा ओम् के आकार का बना हुआ है, जो भारत में कहीं भी नहीं है। पुजारी जी ने बताया की रिद्धि सिद्धि के साथ में गणेश जी का मंदिर है, और 20 मंदिर इस तरफ और 20 मंदिर उस तरफ बने हुए हैं जो सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। यह मंदिर है, चार धाम भी यहां पर है, पर्यटन स्थल अपने आप में अलौकिक है। इसके साथ में होटल भी है। यहां पर सुंदर बगीचे के साथ साथ में 40 कुलदेवियों के और देवताओं के मंदिर बने हुए हैं, जो पूरे भारतवर्ष में अपने आप में अद्भुत है।
पुजारी जी ने बताया कि यहां पर जो भी व्यक्ति अपनी मन्नत मांगने आता है, वह (Sikar ) नारियल के साथ में पर्ची रखकर जाता है। और उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है। मंदिर परिसर में बहुत लंबी चौड़ी जगह बनी हुई है, जहां पर व्यक्ति अपने छोटे छोटे घर बना कर जाते हैं।

अपने विचार।
************
सुंदर स्वच्छ स्थान है,
और आस्था का है केंद्र।
दूर-दूर से सैलानी आए,
देखने यहां का मंदिर।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि