Tonk Mass Suicide: गर्भवती औरत ने बेटियों के संग लगाई कुएं में छलांग- वजह जान सिर पकड़ लेंगे

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक (Tonk)जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहा परिवार के 4 सदस्यों ने आत्मह’त्या कर ली। इनमें एक गर्भवती महिला तथा उसकी तीन बेटियां हैं। इस सामूहिक सुसाइ’ड ने पूरे इलाके को झंकझोर कर रख दिया है।

मृतका के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन बेटियां होने और बेटा नहीं होने के कारण नानी देवी ने आत्मह’त्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सामूहिक आत्मह’त्या की इस वारदात से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना जिले के पीपलू (Piplu) थाने इलाके में बीते कल हुई। चारों ने कुएं में छलांग लगा आत्मह’त्या को अंजाम दिया। मृतकों की पहचान नानी देवी (30), उसकी बेटी अनुष्का (04), अन्नू (ढाई साल) तथा मध्या (01) साल के रूप में हुई है। युवती तथा मासूमों के शवों को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। लांक गांव में हुई इस घटना ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया है। घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं।

थानाप्रभारी के अनुसार, शुरुआती जांच के सामने आया कि नानी देवी (Tonk Mass Suicide) तथा उसकी बड़ी बहन की शादी एक ही घर में दो भाइयों से हुई है। नानी का बीते बुधवार को बड़ी बहन के साथ नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद नानी तीनों बेटियों के साथ घर से निकल गई। वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने गांव में उन्हें ढूंढा। तलाशी अभियान के दौरान कुएं में गिरने का अंदेशा हो गया है.। इसके बाद पूरी घटना का पता चला। महिला के पेट में 7 महीने का गर्भ पल रहा था। आगे जांच जारी है।

चूरू-दिल्ली ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने वाला है। अगले महीने से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

Add Comment

   
    >