सभी शुभ काम होते है नवरात्री में लेकिन शादी क्यों नहीं होती

दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी नवरात्री का त्यौहार बहुत धूम धाम से मनाया जायेंगा जो की इस महीने की 17 तारीख को आ रहा है .नवरात्री का त्यौहार 17 से लेकर 24 तारीख तक चलेंगा ,इन दिनों सभी शुभ काम होते है चाहे वो भूमि पूजन हो या फिर कोई नया वाहन लेना हो पर क्या आपको पता है की नवरात्री पर शादी नहीं होती .आप ये सोच रहे होगे की इसका क्या कारण है तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे क्यों नवरात्री में शादी नहीं होती .

बात ये है की नवरात्री में लोग शारीरिक और मानसिक शुद्धता करने के व्रत रखते है लेकिन शादी का मुख्य काम बच्चे पैदा करने होते है ,और धार्मिक मान्यताओ को माने तो नवरात्री में स्त्री संग करना पाप बताया गया है .क्योकि नवरात्री के नो दिन देवी माँ की पूजा की जाती है और वो एक स्त्री है तो इन दिनों महिलाओ की पवित्रता बड जाती है इसलिए नवरात्री के दिनों कोई भी शादी नहीं होती .

नवरात्री के दिन कुछ ख़ास बातो का भी ख्याल रखना चाइये ,जैसा की जिन्होंने व्रत रखा हुआ है वो दिन के समय न सोये क्योकि ऐसा विष्णु पुराण में लिखा है की जो दिन में सोएंगा वो इसके फल से वंचित रह जायेंगा .नवरात्री वाले दिन देवी माँ की पूजा करे तभी अच्छे फल की प्राप्ति होगी .एक बात का और ख्याल रखे की नवरात्री के दिनों में आप सात्विक भोजन ही करे और ब्राम्चारय का पालन करे अगर आपने ये सब बाते ध्यान में रख ली तो आपको नवरात्री में अद्भुत फल की प्राप्ति होगी .

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि