1 रुपये की थाली दिल्ली में रोज लगती है गरीबो का पेट भरने वाली श्याम रसोई

दोस्तों आज के समय में जब लोग पैसे के कारन अंधे हो रहे है ,जिनके पास पैसा है वो सिर्फ अपने पेट की सोचते है पर दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है की जब तक हर आदमी के पेट में भोजन न जाये तब तक चैन से नहीं बैठते .क्योकि आज के समय में हर कोई दो जून की रोटी के लिए दिन रात मेहनत करता फिरता है ,और कुछ लोग बिना रोटी खाए भूखे ही सोने को मजबूर है .मगर कुछ नेक लोग ऐसे है जो किसी को भी भूखा नहीं सोने देते .ऐसे ही व्यक्ति के बारे में हम आपको बताने जा रहे है .

दिल्ली में ही एक व्यक्ति ऐसा है जो की सिर्फ एक रुपये में गरीबो को भोजन कराता है ,भुट्टो गली नागलोई में श्याम रसोई नाम से है जहा रोज 11 से 1 बजे तक गरीबो के लिए खाना मिलता है पर साहब यहाँ सिर्फ गरीब नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग खाना खाने के लिए लाइन में लगते है .यहाँ पर श्याम रसोई चलाने वाले इक्यावन साल के परवीन कुमार गोयल पिछले दो महीने से गरीबो के लिया खाना उपलब्ध करवाते है और वो भी सिर्फ एक रुपये में .

परवीन गोयल का कहना है की हम हर रोज 1100 बन्दों के लिय रोज खाना उपलब्ध करवाते है और साथ ही साथ में हमारी एक इ रिक्शा दिल्ल्ली के दुसरे जगहों पर भी खाना ले जाती है ,जिस से रोज दो हजार व्यक्ति खाना खाते है .गोयल ने बताया की हमे विभिन्न माध्यमो से दान मिलता है ,वो बताते है कल एक औरत आई और हमे राशन उपलब्ध करवाने की पेशकश की .कुछ और लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से दान करते है उनका कहना है की सब के सहयोग से ही वो पिछले दो महीने से खाना उपलब्ध करवा रहे है .उन्होंने बताया की हम सात दिन और खाना खिला सकते है ,उन्होंने लोगो से अनुरोध किया की दान करे ताकि वो इस मुहीम को लम्बा चला सके .

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि