जुवि शर्मा की कविताएँ

जुवि शर्मा की कविताएँ

1. दुहागण
______________
सूखे बालों से लेकर
बीसों नाखून के सुण सास्त्र देखती
आदमी को उडीकती जब हार जाती ,
सारे हिसाब लगाती
कोई पित्तर , देव , ज्योत ,
तिथि ,मावस कुछ टाल तो नहीं दी ?

सारे बरत बडुले आदमी के लिए थे पर
जब हाथ नहीं लगाने देती तो कहता ,
मुझसे बड़ी हैं के तेरी आठे माता ?
आदमी से बड़ा कोई बार त्यौहार नहीं था
ये सिंदूर का अखंड सच सब जानती हैं

मलाई सी उंगलियां जो बिवाई रगड़ने वाले
पत्थर सी खुरदरी हो चुकी है ,
आंखों के नीचे घेरे सूखे जोड़े बनते जा रहे है
बेबात पर रीस आने पर घर वाले सुन्नी बताते है

हर गलती की अलग भाववाचक संज्ञा है
कुछ रळ गया है , कोई चक्कर
डोरा , ताबीज़ जब काम नहीं आए तो
कुलछनी सुनना स्त्रियों के लिए सब गालियों का सार है

पेट मैं भरता हूँ और नमकहराम
पंचायत दूसरे खसम से करती है
कपड़ा , लत्ता , गहना गाति सब कहां से लाई ?
तेरे उपास के चलते नहीं जी रहें हम

ऐसी सुहागिनों का क्या किया जाए ?
मन का सुख हेरती लुगाईयों को कोई देव आडे नहीं आते
अब समाज इनको दुहागण कहेगा या सुहागण ?

2. प्रेमिकाओं के हिसाब
__________________

सुंदर और बदसूरत औरतों के
बंटवारे में इनकी तूती बोलती है ।
वो सिग्नल की लाल हरी लाइटों से
छनकर आती रोशनी में भी
किसी भी स्त्री का सटीक संस्कार ,
धर्म , जाति , व्यवहार बता सकता है ।

वो सुन सकता है
भद्दे चुटकुले
शुका की माफ़िक मोटी जिह्वा ने
रट रखी है माँ बहन की गालियाँ

अपने जीवन के प्रत्येक पड़ाव का मूल्यांकन
केवल एक ही सूत्र पर स्थापित किया है
बाजारवाद
उपभोक्तावाद
वो सारे वाद जिसके आर्थिक मूल्य नापें जा सके

मानसिक तौर पर विकलांग हैं
उसे रुदन करती स्त्रियां देख हँसी आती है
उसे लगता है
स्त्रियां रोकर धरती अवसादी बना रही है
अपनी कई प्रेमिकाओं के हिसाब उसे कंठस्थ है

उम्र की ढलान पर
अब लाचार है
बूढ़ा बदबूदार शरीर
उंगलियां हिलाता
रोना चाहता है
स्वयं की उखड़े तंबू
स्थिर कर रहा
लिख रहा है
आर्थिक सुधारीकरण हेतु
प्रायोगिक कविताएं….

3.माँएं आत्महत्या क्यों नहीं करती
__________________

मेरे जन्म का शोक माँ ने
इक्कीस दिन प्रसूतागृह में भोगा था
अपनी जन्मजात कन्या को रोते हुए गोद में लेना
उनकी पहली असफल आत्महत्या थी ।

कंजक जिनका स्वागत नहीं किया जाता
वहां कवच , अर्गलास्त्रोत्र , क्षमा प्रार्थना ,देवी सूक्तम किस तरह मान्य होंगे ?

स्त्रियाँ हत्यारिन
अपना गर्भपात करवा कर बनी
मेरे देह की अंदरूनी हलचल
मुझे इंगित करवा रही थी
संसार के लिंगानुपात का ढांचा
एक बार फिर डगमगाने वाला है ।

स्त्रीलिंग शावक के प्रादुर्भाव पर पशु शोक नहीं मनाते
वहाँ कन्या भ्रूण को पपीते और लौंग खिलाकर
गिराया नहीं जाता

चिरैया , गौरैया पर मूल मंगल नहीं लगते
उनके भ्रूण का लिंग जांच नहीं होता
दाईयां उन्हें बदलती नहीं
अस्तु ! आत्महताएं भी नहीं होती
भगवान मरीचिमाली की ताम्रवर्णी शाश्वत्व रश्मि को जन्म देकर मैं समझ पाई
माँएं आत्महत्या क्यों नहीं करती।

4.कई मर्दों से प्रेम करनेवाली
__________________

कई मर्दों से
प्रेम करने वाली स्त्री
पूरे गाँव के चूल्हे की आग होती है

उनका प्रेम याचना नहीं होता
इस सिस्टम को
दैहिक दैविक भौतिक ताप
वाली चौपाई से समझा जा सकता है

एक आवेदन जो
कोई भी स्वीकार करें
नीचे लिखे हुए बारीक अक्षरों में
नियम और शर्तों अनुसार

जो प्राय पढ़ने के लिए नहीं होती
बार्टर के नियम हम पौराणिक काल से जानते है
इस देनदारी में गर स्त्री रांड हुई
तो पुरुष वही मरखन्ना बैल हुआ
जो गाँव के बाहर पड़े कूड़ेदान में
गिरी झूठी पत्तल चबाता है
कोई फुंटूश नहीं ….

दीवारों पर लगने वाला फंगस
जिनकी जाति देह के लिए जीती है
गंधर्वों के उपासकों का
कोई वर्गीकरण
कोई नियमावली
अवैधानिक है।

5.शोक सभा
_____________

पहली बार मरने की जब सोची थी सारूप्य
पहली बार लिखने की भी सोची होगी
दोनों ही विकल्प समदर्शी थे
जीने के लिए लिखना श्रेयस्कर था

जीवन का एकमात्र मूलमंत्र
अलभ्यता सर्वश्रेष्ठ मानी गई
और कमतर दुत्कार दिया गया
इस भेड़चाल की शुरुआत किसने की ?

चीटियों के मरने पर शोक नहीं हुआ करते
गधे बोझ ढोते ढोते कब दफना दिए गए किसी ने नहीं देखा
सिंधु घाटी सभ्यता में चींटियों की प्रार्थना सभाएं
गधों के मृत्यु भोज की कहीं व्याख्या नहीं
किंतु मुझे मृत्यु भोज और प्रार्थनाएं दोनों ही चाहिए
क्योंकि कविताएं ही वो चकमक पत्थर थी
जिसनें गीली लकड़ियों को बुझने नहीं दिया
जिनकी कोई वृति नहीं थी
शोक सभा में उनकी कविताएं पढ़ी जाएंगी।

6.द ब्लडी कर्स
_____________

द ब्लडी कर्स
अंधेर घुप्प कमरे में
आवाज़ें तैरती है
इनका कोई अर्थ नहीं

काली कथाओं की
उज्ज्वल उदासियां
जिनकी दैविक संवेदनाओं के पास
कोई भाषा नहीं
वो रो सकती है
या लिख सकती है

मेरी कविताओं ने सारे आंसू चुरा कर
किसी निशाचर को
सस्ते दामों पर बेच दिए
रोना भूलकर कोई कब तक जिंदा रह पाएगा

घृणित कलुषित कविताओं का पोथा
जिनका कोई मैटर नहीं
अब मोटी दुखद डायरी बनती जा रही है
आस्थाओं का अडिग आधारस्तंभ
जो हमेशा दुख की हथेली पर पनपा
और फलता फूलता गया

इस श्वेत आत्मा को
विखंडित कर
खंडों में प्रेषित नहीं किया जा सकता
किताबें बिकने के लिए लिखी गई
लेकिन आत्मओं के विदीर्ण स्वर कौन पढ़ेगा ?
घातक सपनों की सबसे उदास कविताएं….

7.किताब के पन्ने और मौन
________________

कमरे के चारों तरफ
छोटे – छोटे नोट्स बनाकर
चिपकाएं हुए है

सब कुछ भूलते चले जाना
कभी वरदान लगने लगता है
दिक्कत तब होती है
जब दिमाग की रब्बर खराब हो जाए
जिसे भूलना था
उसे याद से लिख – लिखकर भूलने की कोशिश कर रही हूँ

वही मन अपनी अंतिम परिधि पर
एकांत की प्रबल चाह में
इच्छाओं को घोंघा समझ
स्मृतियों की बौछारों को रोकने
रूई की फाहों से
शब्दों को पोछते जा रहा है

किताबों के पन्ने
और मेरा मौन
दोनों की आवाजें
विस्फ़ोटक बनने लगी हैं

कविताओं का घुमड़ता कोलाहल
बैंडेज का काम करता है
इसका हीलिंग पावर
मेरी मृत कोशिकाओं को जीवित रखें हुए है।

8.पाखंड
___________

पीड़ा में रुदन
रुदन का कोलाहल
कोलाहल का पलायन
पलायन से प्रेम
प्रेम की कल्पना
कल्पना जीवन को जीवंत करने की
केवल गल्प मात्र हैं

सत्य
सत्य हमारी सूक्ष्म चेतना
नितांत एकाकी
कुसुमित
उस अकूत क्षोभ पर मुस्कुरा रही है

माटी की दो देह के विलग होने का शोक
बालू से बने नीड़ के बह जाने का शोक
शोक व्यवस्था की अस्थायी अव्यवस्था पर
अस्थिर जीवन की स्थिर प्रेम की पीड़ाएं
अल्पस्वप्न की भांति
केवल पाखंड पर रो रही हैं।

परिचय :

जुवि शर्मा हिन्दी की नई पीढ़ी की कवि है।नई शैली की कवि।उनकी कविताओं में स्त्री एक अलग ढंग से आती है।उनकी रचनायें अक़्सर पत्रिकाओं में छपती रहती हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि