IPL 2021 की जंग फिर से शुरू यूएई में खेले जाएंगे बाकि बचे मुकाबले, जल्द जारी होगा पूरा शेड्यूल

आईपीएल के 14वे सीजन के बाकी मैच यूएई में खेले जाएगें। आईपीएल के 14वे संस्करण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि सितंबर के महीने में आईपीएल के बचे हुए 31 मैच खेले जाएगें। आपको बता दें कि आईपीएल के 14वे संस्करण के अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल के सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 को हुई थी,29 मैच खेले जा चुके थे। जिसके बाद कई खिलाड़ी और कई टीम मेंबर्स को कोरोना से संक्रमित पाए गए।

बाद में बीसीसीआई ने इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन अब आईपीएल के बचे हुए मैच सितंबर के महीने में यूएई में खेले जाएगें। इसको लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुहर लगा दी है।

बोर्ड के अधिकारी ने दी थी जानकारी

समाचार एजेंसी पीटीआई को बोर्ड के अधिकारी ने बताया था कि, बीसीसीआई की तरफ से सभी स्टेक होल्डर को इस बात की जानकारी दी गई है। आईपीएल-14 के बाकी मैच 18 से 20 सितंबर के बीच शुरू हो सकते हैं। 9 या 10 अक्टूबर को सीजन का फाइनल खेला जा सकता है। बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना था कि बीसीसीआई तीन हफ्तों में टूर्नामेंट को खत्म करवाने की योजना बना रहा है। जिसमें 10 डबल मैच और 7 सिंगल मैच खेले और चार मैच प्लेऑफ के खेले जाएंगे।

टीम मेंबर्स ने भी बताया था जल्द हो सकते हैं बचे मैच 

वही एक टीम से जुड़े मेंबर ने भी बताया था कि बीसीसीआई से उनको भी एक खत मिला है। खत में बताया गया था कि आईपीएल-14 सितंबर में 15 से 20 तारीख से शुरू हो सकता है। आपको बता दें कि बीसीसीआई 18 सितम्बर को वीकेंड है और 10 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा 10 अक्टूबर को भी वीकेंड है।लेकिन अब इन सभी अफवाहों और असमंजस पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जवाब दे दिया है। उन्होंने बताया है कि आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड में खेलनी है सीरीज

वही भारतीय टीम को इंग्लैंड में 4 अगस्त से 14 सितंबर तक सीरीज भी खेलनी है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ईसीबी से सीरीज को छोटा करने की बात करेगा। अभी तक इस मामले में बीसीसीआई ने कोई बात नहीं की है अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही इसे भी से बात करेगा। सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 14 सितंबर को एक चार्टर्ड प्लेन से सीधे यूएई जाएंगे और वहां जाकर क्वारंटाइन होंगे। खिलाड़ियों के लिए बायो बबल का इंतजाम किया जाएगा। जो भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे और आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे,वह सीधे भारत आएंगे।

वही आपको बता दें कि भारतीय टीम को सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई इस सीरीज को अगले साल तक स्थगित कर सकता है। वहीं भारत की कई अन्य सीरीज भी आगे के लिए स्थगित किया जाएगा। इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों समेत सभी खिलाड़ियों के लिए यह प्रेक्टिस करने का अच्छा मौका होगा।

पहले भी विदेश में हुआ है आईपीएल का आयोजन 

वही आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी आईपीएल को भारत के बाहर आयोजित कराया जा चुका है। साल 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल को भारत से बाहर भी आयोजित कराया गया था। साल 2009 में यह साउथ अफ्रीका में आयोजित कराया गया और साल 2014 में यूएई और भारत में आईपीएल के मैच हुए थे। वहीं पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते आईपीएल को यूएई में आयोजित कराया गया था और अब 2021 में सीजन के बचे हुए मैच यूएई में आयोजित कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि