14 की उम्र में हुई शादी, 18 में दो बच्चे, ऐसे बनी अंबिका IPS, अब हैं मुंबई की लेडी सिंघम

अगर आप चाहते हैं कि सपने पूरे हों तो सबसे पहले आपको सपने देखने होंगे, भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की यह लाइन ना जाने कितने ही लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत का काम करती है लेकिन आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं यह लाइन उनकी कहानी पर एकदम जचती है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी एन अम्बिका की जिन्होंने सालों पहले देखा आईपीएस बनने का सपना एक दिन पूरा कर दिखाया और आज वह अपने काम के चलते मुंबई की ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानी जाती है। आईपीएस अंबिका ने अपना सपना पूरा करने के लिए बहुत लंबे संघर्षों भरा सफर तय किया है।

14 साल में हो गई थी शादी

अंबिका की शादी 14 साल में एक पुलिस कांस्टेबल के साथ हो गई थी और 18 साल उनके दो बच्चे हो गए। गणतंत्र दिवस पर एक दिन अपने पति के साथ वह परेड में गई जहां उन्होंने अपने पति को सैल्यूट करते देखा तो इसके बारे में जानने की जिज्ञासा हुई।

इसके बाद अंबिका के मन में सीधा आईपीएस अधिकारी ही बनने का आया और वह सपने के बारे में सोचने लगी और उन्हें नींद तक नहीं आती थी। सपने को पूरा करने के लिए अंबिका ने एक प्राइवेट कोचिंग की मदद से अपनी रूकी हुई पढ़ाई पूरी की और 10वीं पास की जिसके बाद डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन पूरी की।

सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की शुरूआत

अंबिका के लिए घर से बाहर जाकर तैयारी करना आसान नहीं था लेकिन आईपीएस बनने के लिए सिविल सर्विसेस एग्जाम की तैयारी करने की उन्हें बेहद जरूरत थी। हालांकि इस दौरान उनके पति ने उनका हर समय सहयोग किया और उनके बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी लेते हुए अंबिका को तैयारी के लिए भेज दिया।

तीन बार किया असफलता का सामना

अंबिका ने तैयारी के बाद जब सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी तो उन्हें तीन बार कामयाबी हासिल नहीं हुई। उनकी हिम्मत टूटने लगी थी और उनके पति वापस बुलाने लगे लेकिन अंबिका ने एक बार और कोशिश की और 2008 में उन्होंने परीक्षा को पास कर लिया। आईपीएस की ट्रेंनिग के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र में मिली।

Add Comment

   
    >