तमिलनाडु की 1 रूपए में इडली खिलाने वाली 80 साल की अम्मा, आनंद महिंद्रा बनवाएंगे नया घर और दुकान

देश में एक और जहां महंगाई से जनता परेशान है, जरूरी सामानों की कीमतें रोज आसमान छू रही है, ऐसे में अगर हम आपको 1 रुपया दें और कहें कि आप बाजार से क्या लाएंगे तो शायद आप एक टॉफी से ज्यादा कुछ नहीं ला पाएंगे। लेकिन वहीं हम आपको कहें कि 1 रुपए में भरपेट भोजन भी मिलता है और ऐसा करने वाली सरकार नहीं एक 80 वर्षीय बूढ़ी अम्मा है।

अब शायद आप इस बात को सुन कर चौंक जाएंगे, लेकिन यह बात सत्य है और बिल्कुल सही है कि 1 रुपए में तमिलनाडु की रहने वाली 80 वर्षीय इडली अम्मा 1 रुपए में भरपेट भोजन खिलाती है।

इडली वाली अम्मा बनी कमलाथल

इडली वाली अम्मा का असली नाम कमलाथल है। वह तमिलनाडु के पेरू के नजदीक वड़ी वेलमपलायम गांव में रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला है। वह पिछले 30-35 सालों से लगातार लोगों का पेट भर रही है। इस वक्त इडली अम्मा केवल 1 रुपए में सांभर चटनी के साथ इडली बेचती है।

लक्ष्य सबको मिले भरपेट भोजन

वही आपको बताएं तो इडली वाली अम्मा का केवल एक ही लक्ष्य है कि वह सस्ता और भरपेट भोजन लोगों तक पहुंचा सके। इडली वाली अम्मा कहती है कि वह पहले केवल 50 पैसों में इडली और सांभर चटनी उपलब्ध कराती थी।

मजदूरों की मजबूरी समझती है इडली वाली अम्मा

इडली वाली अम्मा कहती है कि वह जिस एरिया में अपनी दुकान चलाती हैं, उस एरिया में गरीब मजदूर लोग रहते हैं। वह लोग इतना पैसा नहीं कमा पाते कि हर रोज 20 या 25 रुपए खाने पर खर्च कर पाएं, इसलिए अम्मा उन मजदूर लोगों को एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराती हैं।

आनंद महिन्द्रा के ट्वीट के बाद हुई थी वायरल

साल 2019 में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इडली वाली अम्मा की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि यह (कमलाथल) विनम्र कहानियों में से एक प्रभावशाली महिला की कहानी है।

कमलाथल यानी इडली वाली अम्मा की वीडियो शेयर करते उन्होंने लिखा था कि इडली वाली अम्मा आज भी लकड़ी के चूल्हे का उपयोग करती है। लोगों से अपील करते हुए लिखा था कि अगर कोई नहीं जानता है तो उन्हें बताएं। वह इडली वाली अम्मा के बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं और साथ ही उन्हें एलपीजी सिलेंडर गैस कनेक्शन भी देना चाहते हैं।

…और सरकार तक पहुंच गई बात

आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद देश की सरकार तक कमलाथल की बात पहुंची थी। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कमलाथल को एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचा दिया गया है। साथ ही उन्हें चूल्हे से छुटकारा दे दिया गया है। धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया था।

अब घर देंगे आनंद महिंद्रा

वहीं अब आनंद महिंद्रा ने पिछले कुछ समय पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि कमलाथल इडली वाली अम्मा के साथ उनके निवेश की बात हो गई है। आनंद महिंद्रा ने लिखा था कि उनके फाउंडेशन के लोगों ने कमलाथल से बातचीत की और कमलाथल ने बताया कि उन्हें व्यापार के लिए अच्छा घर और एक दुकान चाहिए।

जिसके बाद महिंद्रा ने कहा है कि इसके लिए रजिस्ट्री हो गई है और जमीन देख कर के कमलाथल के लिए एक घर और दुकान तैयार की जाएगी।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि