अखिलेश और डिंपल यादव की फिल्मी लव स्टोरी, देखें! कैसे अखिलेश ने शादी के लिए दादी को मनाया

दोस्तों आज हम आपको उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) की लव स्टोरी बताने जा रहे है । अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा संरक्षक मुलायम सिंह (Mulayam SIngh) के बेटे हैं। अखिलेश यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इटावा के सेंट मैरी स्कूल से ली और आगे की पढ़ाई के लिए उनका दाखिला राजस्थान के धौलपुर मिलिट्री स्कूल में कराया गया।

इसके बाद अखिलेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। अखिलेश और डिंपल की प्रेम कहानी 90 के दशक में शुरू हुई थी। पुणे में पैदा हुई डिंपल मूल रूप से उत्तराखंड (Uttarakhand) की रहने वाली हैं। जब डिंपल और अखिलेश की मुलाकात हुई थी तक अखिलेश मुख्यमंत्री नहीं थे। अखिलेश यादव की उम्र उस समय करीब 21 साल थी और डिंपल 17 साल की थीं। उस समय डिंपल यादव लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं। डिंपल यादव के पिता एससी रावत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे।

image not found

दोस्त के घर हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

डिंपल यादव और अखिलेश यादव की पहली मुलाकात दोनों के ही एक जानकार दोस्त के घर पर हुई थी। फिर बाद में दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। एक इंटरव्यू में डिंपल ने ये खुलासा किया था, कि जब उनकी मुलाकात अखिलेश से हुई थी। तब उन्हें नहीं पता था कि वो इतने बड़े राजनितिक पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं। सिडनी जाने के बाद भी अखिलेश और डिंपल लगातार संपर्क में रहे।

अखिलेश डिंपल को प्रेम पत्र भी लिखते थे और ग्रीटिंग कार्ड्स भी भेजते थे, यह सिलसिला ऐसे करीब चार सालों तक चला। अखिलेश यादव, अपने परिवार को डिंपल के बारे में बताने से डरते थे।

इस रिश्ते के लिए दादी को मनाया

कहते हैं अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव नहीं चाहते थे कि यह शादी हो । वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा से अखिलेश की शादी करवाना चाहते थे। लेकिन पिता मुलायम सिंह से न सुनने के बाद अखिलेश ने एक योजना बनाई और डिंपल से अपनी शादी के लिए अपनी दादी को अपना जरिया बनाया । अखिलेश यादव ने दादी मूर्ति देवी को अपनी प्रेम कहानी सुनाई और कुछ ही दिनों बाद उन्हें अपनी दादी से स्वीकृति मिल गई।

इसके बाद उन्होंने पिता मुलायम सिंह को भी इस रिश्ते के लिए मना लिया। दूसरी तरफ डिंपल के पिता आर्मी में कर्नल थे, वे भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन अंत में दोनों के परिवार वाले अखिलेश यादव और डिंपल की  शादी के लिए मान ही गए।  जिसके बाद 24 नवंबर 1999 को डिंपल और अखिलेश शादी के बंधन में बंध गए।

image not found

तीन बच्चों के पिता हैं अखिलेश

अखिलेश यादव और डिंपल के तीन बच्चे हैं, उनके दो बेटी और एक बेटा है। अखिलेश यादव की बेटियों का नाम अदिति और टीना है जबकि बेटे का नाम अर्जुन है। टीना और अर्जुन जुड़वा हैं। शादी के बाद डिंपल ने भी राजनीति में किस्मत आजमाई, जहां उन्हें जीत भी मिली और हार भी। वह कन्नौज से लगातार दो बार सांसद रह चुकी हैं। अखिलेश की रुचि राजनीति और खेल में है। वहीं डिंपल को घुड़सवारी और पेंटिंग का शौक है। इसके अलावा डिंपल यादव को संगीत भी बेहद पसंद है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि