अखिलेश यादव के फोटो की पूजा ~ भैयाजी बने विष्णु के अवतार और UP चुनाव में अंधविश्वास का टोटका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) को लेकर सब पार्टियां अपना पूरा दम लगा रखा है तो समर्थक भी इस रेस में कम नहीं है। सभी राजनीतिक दलों के समर्थक अपने अपने तरीके टोटके अपना के अपना समर्थन जताने के लिए कोशिश शुरू कर दी, इस दौरान कुछ पूजा पाठ करके कुछ लोग और तरीके से सब तरीके से कोशिश करते नज़र आ रहे है, इसी बीच UP में एक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थक परिवार का फोटो जमकर वायरल हो रहा है।

akhilesh yadav vishnu avtar

मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी (Barabanki) के काकरिया गाँव में सपा के समर्थकों ने अपने घर पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की फोटो भगवान विष्णु के बराबर रख कर उसकी पूजा पाठ शुरू कर दी जिसे देख के लोगों को बहुत अचम्भा हुआ।

परिवार के सदस्यों का कहना था कि इस बार अखिलेश यादव की सरकार बनना बिल्कुल तय है. जब तक इनकी सपा सरकार नहीं बनेगी, तब तक इस घर में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की पूजा करते रहेंगे और इस बार अखिलेश यादव सरकार की सरकार बनती तो राज्य में का कल्याण के काम होंगे।

घर की महिलाओं ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बन जाने तक अनाज का एक दाना मुंह में नहीं रखने का प्रण लिया है और वो केवल फलाहारी से काम इस प्रार्थना को आगे चलाएंगे। परिवार के लोगों ने तो अखिलेश यादव को कलियुग के भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) तक कह दिया जिन्होंने लोगों का उद्धार करने के लिए इस धरती पर जन्म लिया है। इस मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये

Add Comment

   
    >