पहले ही प्रयास में 22 साल की अनन्या बनी IAS टॉपर, जानें मात्र एक साल में कैसे की तैयारी

यूपीएससी की परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, लेकिन जब कोई अभ्यार्थी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर लेता है तो समझिए उस अभ्यार्थी की तैयारी कितनी बेहतरीन रही होगी। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 22 वर्ष की उत्तर प्रदेश प्रयागराज की रहने वाली अनन्या सिंह ने जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की।

बचपन से थी होशियार

अनन्या सिंह बचपन से ही आईएएस अफसर बनना चाहती थी। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया था। उनकी पढ़ाई के बारे में बात करें तो अनन्या सिंह ने दसवीं कक्षा में 96% अंक हासिल किए थे। 12वीं कक्षा में उन्होंने 98.25 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

बता दें कि अनन्या सिंह सीआईएससी बोर्ड में जिले की टॉपर रही थी। इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए वह दिल्ली आ गई थी, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय की श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। अनन्या सिंह की पढ़ाई में रुचि देखकर उनके परिवार वालों ने हमेशा उन्हें यूपीएससी की परीक्षा की प्रेरणा दी थी।

उम्मीद नही थी पहले प्रयास में मिलेगी सफलता

अनन्या सिंह बताती हैं कि प्री परीक्षा के बाद मेंस में उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह पहले प्रयास में पेपर निकाल लेगी। उन्होंने मेंस परीक्षा की तैयारी दोबारा करना शुरू कर दिया था लेकिन नतीजा आने के बाद वह मेंस में सफल हो गई थी।

उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी करना शुरू कर दिया था। उनकी मेहनत साल 2019 में रंग लाई और पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 51वी रैंक लेकर आईएएस अधिकारी बनी थी।

टाइम टेबल और स्ट्रेटेजी है जरूरी

अनन्या सिंह तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए कहती है कि टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करना बेहद जरूरी है। सभी विषयों को बराबर समय देना जरूरी है। बराबर समय देने से बेहतर तैयारी अच्छे से की जा सकती है। अनन्या सिंह कहती हैं कि टाइम टेबल बनाने से विषय में मजबूती और कमजोरी का पता चलता है। कमजोरी और मजबूती पता चलने के बाद एक विषय पर अच्छे से फोकस किया जा सकता है।

पिछले साल के पेपर से मिलती है मदद

आईएएस अनन्या सिंह कहती हैं कि तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। यूपीएससी की परीक्षा में पिछले कुछ सालों के प्रश्न कई बार दोराहे जाते हैं। इसके साथ ही वह कहती हैं कि उत्तर को तीन भागों में लिखना चाहिए। शुरुआत में परिचय उसके बाद बॉडी और अंत में कंक्लूजन का फॉर्मूला अपनाना चाहिए।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि