अनपढ़ सास-ससुर ने बहु को बनाया IAS, गाजियाबाद की रहने वाली अदिति ने दो परिवारों का नाम किया रोशन

बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता आखिरी सांस तक हर वो कोशिश करते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिख कर कोई मुकाम हासिल करें। एक ऐसे ही आईएएस अफसर हैं जिनके माता-पिता खुद कभी नहीं पढ़ पाए लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए हर तरीके से सहयोग किया।

हम बात कर रहे हैं और गाजियाबाद की रहने वाली अदिति अग्रवाल की जिन्होंने मेहनत से देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया।

दोस्तों से मिली हमेशा प्रेरणा

अदिति अग्रवाल ने दयावती मोदी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने कॉलेज पूरा किया। उन्हें उनके दोस्त हर समय आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे। दोस्तों ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए बहुत सपोर्ट किया है। अदिति ने नोएडा के एपीजे स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री हासिल की।

कुछ ऐसा देखा की मदद करने की ठानी…

अदिति अग्रवाल जिस कॉलेज में पढ़ने जाया करती थी उस कॉलेज के पास ही एक गंदा नाला था। अदिति ने जब इस गंदे नाले को देखा तो वह चौंक गई। इसी के साथ उन्होंने देखा कि गंदे नाले के पास लोग रहते हैं। वह लोग मजबूर होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

यह सब देखकर अदिति के मन में यह उम्मीद जगी कि वह कुछ ऐसा काम करे जिससे लोगों की मदद हो। अदिति ने इसके बाद से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया।

शादी होने के बाद भी नहीं छोड़ी उम्मीद

अदिति अग्रवाल की शादी साल 2015 में आगरा के रहने वाले निशांत से हो गई। आदिति कमला नगर के शांति नगर की रहने वाली है। अदिति ने शादी के बाद भी आईएएस बनने का सपना नहीं छोड़ा। वहीं अदिति के सास और ससुर ने भी उन्हें हर पल सहयोग किया। आपको बता दें कि अदिति के सास-ससुर अनपढ़ हैं।

आखिरकार एक दिन मेहनत रंग लाई

अदिति के आईएएस बनने का सपना आखिरकार पूरा हो गया। अदिति ने पहले प्रयास में 282वीं रैंक हासिल कर परीक्षा में सफलता हासिल की। अदिति ने आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कहा कि वह देश की सेवा करना चाहती हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि