योगी सरकार का जनसंख्या नियंत्रण पर मास्टर प्लान, जल्द लागू होगी 2 बच्चों की पॉलिसी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर सकती है जिसके लिए सरकार पिछले काफी समय से योजना बनाने की दिशा में काम कर रही है। हाल में योगी सरकार में मंत्री और उत्तर प्रदेश लॉ कमीशन के प्रमुख न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) आदित्यनाथ मित्तल ने ड्राफ्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

बच्चे 2 ही अच्छे की तर्ज पर हो सकती है योजना

आदित्यनाथ मित्तल ने बताया कि सरकार “बच्चे दो ही अच्छे” वाली नीति पर काम करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार में दो बच्चों से अधिक होने पर उन्हें सरकारी सुविधाओं और योजनाओं से वंचित रखा जा सकता है।

नौकरी और सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ

आदित्यनाथ ने आगे बताया कि राज्य में लगातार बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है। उन्होंने कहा है कि सरकार को 2 महीने बाद रिपोर्ट सौंपनी है जिसके लिए फिलहाल असम, राजस्थान, मध्यप्रदेश में लागू कानूनों का अध्ययन किया जा रहा है।

तय सीमा के बाद से कानून लागू करेगी सरकार

योगी सरकार एक तय समय सीमा के बाद इस कानून को लागू कर सकती है जिसमें पिछले 2 साल या फिर आने वाले कुछ सालों के बाद से इस कानून को अमलीजमा पहनाया जाएगा। उदाहरण के तौर पर देखें तो जैसे 2019 के बाद जिस परिवार में 2 से अधिक बच्चे हैं उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा।

पहले भी कई कड़े कानून लागू कर चुकी है योगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं जिन्होंने पहले कार्यकाल में किन्नर समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए कानून बनाया था। वहीं लूटपाट के लिए कड़ी सजा देने का भी प्रावधान योगी सरकार कर चुकी है।

कई नए कानून लाने की है सरकार की तैयारी

योगी सरकार भविष्य में कई अन्य कानून लाने तैयारी कर रही है। राज्य में अवैध नियंत्रण पर रोक लगाने से लेकर हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए भी योगी सरकार एक कानून बना सकती है। इसके साथ ही माता-पिता और बुजुर्गों को परिवार में पालन पोषण करने पर भी कानून बनाने का विचार योगी सरकार कर रही है। वही नवविवाहित जोड़े को औपचारिक रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर भी एक कानून बन सकता है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि