बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली अपूर्वा त्रिपाठी ने मेहनत से पाया यह मुकाम

हाल ही में यूपीएससी ने साल 2020 (UPSC 2020) के नतीजो को जारी किया है। इस परीक्षा में कुछ सफलताएं ऐसी हैं जिसे सुनकर हर किसी के लिए वह मिसाल बन जाती है। ऐसी है प्रयागराज (Prayagraj) की देने वाले अपूर्वा त्रिपाठी (Apoorva Tripathi) की। अपूर्वा त्रिपाठी ने यूपीएससी की परीक्षा को बिना कोचिंग के पास कर 68 वी रैंक (AIR 68)  हासिल की है।

पढ़ाई

अपूर्वा त्रिपाठी ने YMCA के सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज से 2013 में 84% के साथ 12वी कक्षा पास की थी। बाद में उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से 2018 में बीटेक (Btech) पास की थी। 2018 में घर रहकर तैयारी करना शुरू किया। अपूर्वा त्रिपाठी के पिता सिंचाई विभाग (Irrigation Department) में अधिकारी है। अपूर्वा प्रयागराज के बासगांव तहसील के मलांव गांव की रहने वाली है।

एक ही साल में मिली तीन सफलता

अपूर्वा त्रिपाठी को इस साल यूपीएससी के अलावा अन्य 2 खुशियां भी मिली। अपूर्वा 2019 के पीसीएस (PCS) परीक्षा नतीजो में भी नायब तहसीलदार (Tehsildar) पद के लिए चुनी गई। वही 2020 में पीसीएस परीक्षा में ही अपूर्व एआरटीओ (ARTO) पर भी चुनी गई थी और उसके बाद उन्होंने साल 2020 यूपीएससी परीक्षा में 68 वी रैंक हासिल करके करके आईएएस (IAS) पद को भी पा लिया है।

यह देती है सलाह

अपूर्वा त्रिपाठी तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहती हैं कि पिछले साल के क्वेश्चन पेपर (Question Paper) को पढ़ना बेहद जरूरी है। वह कहती हैं कि आपको सामान्य पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी (NCERT Books) की किताबों को जरूर पढ़ना चाहिए। एनसीईआरटी की किताबों से बेस बनता है और इसके बाद रेफरेंस किताबों को भी पढ़ सकते हैं। वह कहती हैं कि टेस्ट सीरीज मॉक टेस्ट देना जरूरी होता है और इसी से आप की तैयारी मजबूत होती है। अपूर्वा त्रिपाठी कहती हैं कि रेगुलर तैयारी करना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हो सके तो तैयारी के दौरान रिश्तेदारों से दूर रहकर मन को शांत रहकर तैयारी करनी चाहिए। अपूर्वा त्रिपाठी कहती हैं कि उन्हें किताबें पढ़ना पसंद है। मन को शांत रखने के लिए अपनी हॉबी फॉलो करती है। अपूर्वा त्रिपाठी कहती है कि पढ़ाई के समय केवल पढ़ाई भी करनी चाहिए।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि