चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे यात्री को मिला जीवनदान, मसीहा बनकर पहुंचा RPF जवान

अक्सर आपने सुना होगा कि भगवान हमारी रक्षा करने के लिए किसी ना किसी रूप में हमारे साथ होते हैं फिर वो हर कदम पर, हर मुश्किल में मसीहा बनकर हमारा हाथ थाम लेते हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन पर एक ऐसा ही वाकया सामने आया जहां ट्रेन से उतर रहे पूरन लाल नामक यात्री को मसीहा बनकर वहां खड़े एक आरपीएफ जवान ने दूसरा जीवन दिया।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार सुबह 8 बजे ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से उतरने के दौरान पूरन लाल नामक एक यात्री का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन में फंस गया।

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह यात्री ट्रेन के साथ फंसता हुआ चल रहा है।

RPF जवान की बहादुरी से बच गई जान

इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर खड़े RPF के एक जवान दिनेश राय ने यात्री को देखा औऱ मौके पर पहुंचकर युवक को चलती ट्रेन से खींच लिया।

हालांकि यात्री इसके बाद कुछ देर बेहोश रहा लेकिन जवान दिनेश की बहादुरी से उसकी जान बच गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग जवान दिनेश की तारीफ कर रहे हैं।

रेल मंत्री ने की आरपीएफ जवान की तारीफ

वहीं केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर जवान की तारीफ करते हुए लिखा है कि “प्रयागराज स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे यात्री की जान RPF कर्मचारी की सतर्कता ने बची। चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास जानलेवा साबित हो सकता है। आपका ऐसा व्यवहार आपके परिवार के लिये दुख का बड़ा कारण बन सकता है। नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।”

इसके साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आरपीएफ जवान दिनेश की प्रशंसा की।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि