उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का कहर, फिरोजाबाद से लेकर मथुरा तक दम तोड़ते लोग, 10 की और मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कहर बरपाने के बाद वायरल फीवर का असर अब मथुरा दिखाई देने लगा है। ताजा जानकारी के मुताबाकि मथुरा के एक गांव में वायरल फीवर के चलते अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।

मथुरा के कोह गांव के प्रधान ने बुखार की वजह से 10 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं बीते मंगलवार को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोह गांव के एक बच्चे की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया।

गांव के प्रधान सौरभ ने बताया कि मंगलवार को भूरा नामक व्यक्ति के 14 साल के बेटे सौरभ की मौत आगरा में हुई। इसके अलावा सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया कि सौरभ 20 अगस्त को अपने रिश्तेदार के घर बरसाना गया हुआ था जहां उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे आगरा के एक अस्पताल में लाया गया। 31 अगस्त को इलाज के दौरान सौरभ ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि कोह गांव में वायरल फीवर के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोह गांव में ओपीडी सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के प्रयासों में तेजी लाई गई है वहीं एक 4 बेड का एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया जा रहा है।

सीएमओ ने कहा कि वह बुधवार को गांव का दौरा करेंगी और जमीनी स्तर पर हालातों का जायजा लेकर आगे जरूरी कदम उठाएंगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस बुखार के कारण 50 से अधिक मौतें हो गई हैं। इससे पहले बुखार के चलते बीते मंगलवार को फिरोजाबाद में एक 14 साल की लड़की ने दम तोड़ दिया जिसने एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलाकात की थी।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि