नौकरी नही मिली तो खोली चाय की दुकान, MA English चायवाली हुई सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी चीज वायरल होने में समय नहीं लगाती और इसी तरीके से आजकल सोशल मीडिया पर एक चाय वाली दुकान (Chai Wali Dukan) बड़ी वायरल हो रही है। दरअसल पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावडा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station) पर एक चाय की दुकान है। जिसका नाम है एमए इंग्लिश चाय (MA English Chai Wali) वाली। चाय की दुकान को एमए पास टुकटुकी दास (Tuktuki Das Chaiwali) चलाती हैं। उन्होंने अपनी दुकान का नाम एमए इंग्लिश चाय वाली रखा है।

नही मिली नौकरी तो खोली दुकान

टुकटुकी दास ने जब एमए की पढ़ाई पूरी की थी तब उन्होंने नौकरी करनी चाही थी। पढ़ाई के बाद उन्होंने नौकरी ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन कई प्रयासों के बाद भी उन्हें नौकरी (Naukri nhi Mili)  नहीं मिली। बाद में उनके मन में चाय की दुकान (Tea Shop) खोलने का विचार आया और उसके बाद टुकटुकी दास ने उत्तर 24 परगना हावडा रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान खोली और नाम रख दिया एमए इंग्लिश चायवाली। उनके इस अलग और बेहतरीन नाम की वजह से उनकी चाय दुकान में धीरे-धीरे फेमस हो गई। आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

MA English chaiwali

मां बाप नही थे खुश

टुकटुकी दास के चाय की दुकान खोलने वाली फैसले से उनके मां-बाप पहले नाखुश (Not Happy with Decision) थे। उनके पिता प्रशांतो दास एक वैन ड्राइवर (Van Driver) हैं, वे कहते हैं कि पहले मैं अपनी बेटी के इस फैसले से खुश नहीं था। हमने उसे पढ़ाया इसलिए था क्योंकि हम चाहते थे कि वह बड़ी होकर एक शिक्षिका (Teacher) बने। लेकिन जब उसने बताया कि उसे चाय बेचनी है तो मैंने इस बात पर पुनर्विचार किया। फिर सोचा कि अपनी बेटी की आत्मनिर्भर (Atamnirbhar) बनने के निर्णय को मुझे सपोर्ट करना चाहिए और मुझे खुशी है कि मेरी बेटी आज अपने फैसले पर खरी उतरी है। टुकटुकी दास की मां किराना स्टोर (General Store) चलाती है। वह भी अपनी बेटी के फैसले से खुश नहीं थी, उनकी मां ने टुकटुकी को समझाया था कि इन सब चीजों से कुछ हासिल नहीं होगा। समाज तरह-तरह की बातें करेगा, लेकिन उनकी बेटी डटी रही और हार नहीं मानी और एमबीए चायवाला (MBA Chawala) से प्रेरित होकर दुकान खोलने का फैसला किया।

MA Chaiwali

काम नही होता छोटा

टुकटुकी दास कहती है कि कोई भी काम छोटा (Koi Kaam Chota Nhi Hota) नहीं होता। वे कहती हैं कि जिस वक्त उन्होंने चाय दुकान खोलने का निर्णय दिया तब उन्हें जगह मिलना बेहद मुश्किल हो गया था। लेकिन अंत में रेलवे स्टेशन पर उन्हें जगह मिली और कामयाब हो गई। आज वह रेलवे स्टेशन पर ही चाय और नाश्ता (Chai Nashta) बनाकर लोगों को परोसती हैं। वही एमए इंग्लिश चाय वाली के नाम से वह एक यूट्यूब चैनल (MA English Chaiwali Yotube Channel) भी चलाती हैं,जिसे उन्होंने हाल ही में बनाया है। उनकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral) हो चुकी है। वहीं टुकटुकी कहती है कि अब लोग जब रेलवे स्टेशन से गुजरते हैं तो उनके पास आते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं।

Add Comment

   
    >